उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: चौकीदार हत्याकांड का खुलासा, साथी ने की थी हत्या

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में चौकीदार हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

चौकीदार हत्या कांड का खुलासा
चौकीदार हत्या कांड का खुलासा

By

Published : Jul 30, 2020, 2:41 PM IST

कौशांबी: जिले में मंगलवार को थाने से कुछ दूरी पर हुई चौकीदार की हत्या मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक, चौकीदार की हत्या अपमान का बदला लेने के लिए की गई थी. चौकीदार की हत्या उसी के दूसरे साथी चौकीदार ने ही की थी. पुलिस पूछताछ में आरोपी चौकीदार ने बताया कि उसका साथी चौकीदार आए दिन गाली-गलौज कर उसे अपमानित करता था, जिसके कारण उसने उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी चौकीदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

चौकीदार हत्याकांड का खुलासा.
मंगलवार की सुबह सैनी थाना क्षेत्र से चंद कदम की दूरी पर एक फार्म हाउस के सुरेश कुमार नाम की चौकीदार की हत्या कर दी गई थी. थाने के पास हुई हत्या के बाद से पुलिस की कार्यशैली पर तरह-तरह के सवाल उठाए थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद छानबीन में जुट गई. पुलिस छानबीन में पता चला कि मृतक सुरेश का उसके साथी चौकीदार छोटेलाल से आए दिन झगड़ा होता था. पुलिस ने आरोपी चौकीदार छोटेलाल को गिरफ्तार करके पूछताछ शुरू की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ.

अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह के मुताबिक, आरोपी ने पुलिस को बताया कि मृतक सुरेश नशे की हालत में आए दिन उसे गाली-गलौज करता था. इसकी शिकायत उसने कई बार मृतक के परिजनों से की थी, लेकिन परिजनों ने इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दिया. आए दिन मृतक के द्वारा किए जा रहे अपमान का बदला लेने के लिए उसने इस घटना को अंजाम दिया और पास में रखे हुए डंडे से प्रहार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. आरोपी ने बताया कि सबसे पहले उन दोनों ने एक साथ बैठकर शराब पी और फिर जब मृतक सो गया तो उसने इस घटना को अंजाम दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details