कौशांबी: कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री ने पूरे देश को 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित कर दिया. इस महामारी से बचने के लिए लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने को भी कहा गया. पर इसका असर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद के बैंकों में नही दिख रहा है. यहां बैंको में लोगों की भीड़ लगी है.
लॉकडाउन: डिप्टी CM के गृह जनपद की बैंकों में नहीं दिखा सोशल डिस्टेंस - prime minister narendra modi
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. यहां शुक्रवार को बैंको में ग्राहकों की भीड़ लगी रही, लेकिन वहीं मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी इसके प्रति जागरूक करते नजर नहीं आए.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नहीं दिखे लोग
बैंक जिम्मेदार अधिकारी लोगों को अंदर आने से तो रोक रहे हैं, लेकिन बाहर उन्हें सोशल डिस्टेंस का फासला बनाने के लिए निर्देशित नहीं कर रहे हैं. जब इस विषय बैंक के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो वह कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से कतराते नजर आए.
सुरक्षा में लगाए गए पुलिसकर्मी भी खुद सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे में साफ जाहिर होता है कि बैंक के कर्मचारी और अधिकारी अपनी सुरक्षा का तो ख्याल रखना है, लेकिन वह जनता को इसके प्रति जागरूक नहीं कर रहे हैं.