कौशाम्बी:जिले के मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के ओसा गांव में डंपर और ट्रैक्टर में भिड़ंत हो गई. इस दौरान वहां से गुजर रहे साइकिल सवार तीन लोग भी ट्रैक्टर और डंपर की इस टक्कर की चपेट में आ गए. जिसमें से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग को लेकर प्रयागराज-चित्रकूट मार्ग पर जाम लगा दिया. जाम की सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे एसडीएम ने लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया.
डंपर और ट्रैक्टर में हुई भिड़ंत
घटना मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के ओसा गांव की है, जहां गौरा गांव निवासी राकेश अपने पुत्र लवलेश और कैलाश के साथ सब्जी लेने ओसा चौराहा जा रहे थे. जैसे ही वह ओसा चौराहे के पास पहुंचे, तभी ट्रैक्टर और डंपर में भिड़ंत हो गई. साथ ही ट्रैक्टर डंपर की भिड़ंत होने से साइकिल सवार राकेश और कैलाश गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि, लवकेश की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद ग्रामीणों ने राकेश और उसके बेटे कैलाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.