कौशाम्बी : जमीनी विवाद में भतीजे ने अपने ही चाचा को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
पिपरी थाना इलाके के दुर्गापुर गांव में रहने वाले भगवान प्रसाद ने अपने ही भाई लक्ष्मी प्रसाद द्विवेदी को अपने हिस्से की जमीन बेच दी थी. जमीन को खरीदने से भगवान प्रसाद का लड़का चन्दन उर्फ मनीष बेहद नाखुश था. पिछले कई दिनों से आरोपीचन्दन इसी बात को लेकर चाचा लक्ष्मी प्रसाद से झगड़ा कर रहा था.
गुरुवार को भी वह जबरन चाचा लक्ष्मी प्रसाद के कमरे में घुस गया और विवाद करने लगा. चाचा लक्ष्मी प्रसाद ने जब इसका विरोध किया तो उसने धारदार हथियार से हमला बोल दिया, जिससे लक्ष्मी प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक के परिवार के सदस्य विद्या भास्कर द्विवेदी के मुताबिक चन्दन दोपहर हाथ में लोहे की रॉड और धारदार हथियार लेकर आया था और उसी ने चाचा लक्ष्मी द्विवेदी की निर्मम हत्या की है. इतना ही नहीं भागते समय आरोपी ने धमकी भी दी है कि जो बताएगा या गवाही देगा उसकी भी वह हत्या कर देगा.
मामले की सूचना पर पिपरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लक्ष्मी द्विवेदी के शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. एडिशनल एसपी अशोक कुमार के मुताबिक अभियोग पंजीकृत कर जल्द गिरफ्तारी करके आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी.