उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Kaushambi में धर्म परिवर्तन न करने पर महिला की हत्या, बच्चों पर नमाज पढ़ने का दबाव बनाया - पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र

कौशांबी में धर्म परिवर्तन न करने पर महिला की हत्या (Murder in Kaushambi) का आरोप लगा है. प्रेमी महिला और उसके बच्चों पर नमाज पढ़ने और धर्म परिवर्तन करने का दवाब बना रहा था. महिला के मना करने पर आरोपी अक्सर उससे मारपीट करता था.

Murder in Kaushambi
Murder in Kaushambi

By

Published : Feb 15, 2023, 2:20 PM IST

Updated : Feb 15, 2023, 4:25 PM IST

धर्म परिवर्तन न करने पर महिला की हत्या कर दी.

कौशांबीः जिले में एक महिला की धर्म परिवर्तन न करने के कारण हत्या कर दी गयी. परिवार वालों का आरोप है कि आरोपी महिला पर धर्मपरिवर्तन करने का दवाब बना रहा था. ऐसा न करने पर आरोपी उसके साथ मारपीट भी करता था. मंगलवार को मौका पाकर उसने महिला की हत्या कर दी. हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पश्चिम शरीरा थानाध्यक्ष रमेश पटेल ने बताया कि पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के अषाढ़ा तिराहे के पास एक महिला की हत्या की जाने की सूचना मिली थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है. इसके आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

मऊ में पार्लर चलाती थी महिला
मृतका के बहन के बेटे गुलशन सिंह के मुताबिक जनपद मऊ के हलधरपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले दुर्गेश सिंह सेना में नौकरी करते थे, जहां किन्हीं कारणों बस उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था. सेना से सस्पेंड होने के कुछ साल बाद दुर्गेश सिंह की मौत हो गई. पति की मौत के बाद पत्नी चन्दा सिंह मऊ में पार्लर चलाकर बंच्चो का भरण पोषण करती थी. इस दौरान उनकी मुलाकात महेवाघाट थाना क्षेत्र के मिरदाहन का पुरवा गांव के रहने वाले आरिफ हुसैन से हुई. आरिफ मऊ में एम्बुलेंस चालक का काम करता था. धीरे-धीरे मुलाकात प्यार में बदल गई.

गुलशन सिंह ने बताया उसकी मौसी चंदा सिंह के पति की मौत 7 साल पहले हो गई थी. तीन साल पहले उसकी मौसी को आरिफ हुसैन ने प्रेम जाल में फंसा लिया और मऊ की अपनी कुछ संपत्ति को बेचकर कौशांबी जिला आ गया. यहां वह चंदा सिंह और उनकी दो बेटियों के साथ पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के अषाढ़ा तिराहे पर एक मकान लेकर रहने लगा.

गुलशन का आरोप है कि कुछ दिन बाद आरोपी आरिफ हुसैन चंदा सिंह पर नमाज पढ़ने और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने लगा. वह उनकी बेटियों को भी धर्म परिवर्तन का दवाब बना रहा था, जब उन्होंने धर्म परिवर्तन करने से मना कर दिया तो वह आए दिन उनसे मारपीट करने लगा. आरिफ ने चंदा सिंह को इलाज करवाने के लिए मिर्जापुर बुलाया और मंगलवार को उनकी हत्या कर दी. इसके बाद वह उनकी डेड बॉडी को लेकर कौशांबी पहुंचा. बता दें कि बच्चों ने मां की हत्या किए जाने की सूचना पश्चिम शरीरा पुलिस और अन्य परिजनों को दिया. धर्मपरिवर्तन में हत्या की जाने की मामले की सूचना मिलते ही पश्चिम शरीरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दिया.

कौशांबी पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कल रात डायल 112 पर कॉल आयी हुई थी, जिसमें अषाढा गांव में एक महिला की डेड बॉडी होने की सूचना मिली थी. मौके पर पुलिस गई थी तो यह जानकारी मिली है कि यह महिला पूर्वांचल की रहने वाली है, जो यहां एक युवक है आरिफ के साथ पिछले 4 वर्षों से जनपद मिर्जापुर में रह रही थी. कल उसको यहां ले आ कर छोड़ गया था. बाद में उसकी डेथ हो गई थी. पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा हुआ है और आरिफ की तलाश की जा रही है. बहुत जल्दी विवेचना से सारे रहस्य से पर्दा उठ जाएगा और यह किस प्रकार से उनके साथ रहती थी. अगर धर्म परिवर्तन जैसा कुछ तथ्य आ रहा है तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी, पुलिस इस पर कड़ी कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़ेंःअवैध संबंधों में हुई हत्या के मामले में 26 साल बाद आया कोर्ट का फैसला, दोषियों को आजीवन कारावास की सजा

Last Updated : Feb 15, 2023, 4:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details