उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जान की परवाह किए बगैर हमलावर से भिड़ी महिला, बचाई पति की जान

यूपी के कौशांबी जिले में पति की जान बचाने के महिला ने अपनी जान की परवाह किए बगैर हमलावर से भिड़ गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

By

Published : Jun 1, 2021, 6:14 PM IST

Updated : Jun 1, 2021, 7:42 PM IST

जान की परवाह किए बगैर हमलावर से भिड़ी महिला.
जान की परवाह किए बगैर हमलावर से भिड़ी महिला.

कौशांबी:यूपी के कौशांबी जिले में पति की जान बचाने के लिए पत्नी हमलावर से भिड़ गई. दरअसल, हमलावर ने अवैध तमंचे से अधेड़ पर जान लेने की नीयत से फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि युवक की कोशिश के बाद भी तमंचे से फायरिंग नहीं हुई और इस दौरान अधेड़ की पत्नी मौके पर पहुंच गई. पति को बचाने के लिए जान की परवाह किए बिना पत्नी हमलावर के सामने आ गई. इस घटना का वहां खड़े किसी शख्स ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं, पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

वायरल वीडियो.

जानिए पूरा मामला
घटना सराय अकिल के कोटिया गांव की बताई जा रही है, जहां कोटिया गांव के रहने वाले तीरथ 25 मई को अपने समधी शिव प्रकाश के बेटे के तिलक समारोह में शामिल होने चरनापुर गांव गए थे. वहां चरवा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी कपिल भी पहुंचा था. कपिल तिलक समारोह में ही अपने अवैध तमंचे से फायरिंग कर रहा था. समारोह में कोई हादसा न हो, इसको देखते हुए तीरथ ने कपिल को फायरिंग करने से रोका. आरोप है कि फायरिंग से रोकने पर कपिल तीरथ से लड़ाई करने लगा. तभी वहां मौजूद लोगों ने दोनों को शांत कराया.

युवक ने किया तीरथ की हत्या का प्रयास
तीरथ की पत्नी विटीला देवी का आरोप है कि तिलक समारोह में अवैध तमंचे से फायरिंग करने से रोकने की बात कपिल को इतनी नागवार गुजरी कि उसने तीरथ की हत्या करने का प्लान बना लिया. 31मई को कपिल अपने साथी शशी और मिलन व 4-5 अज्ञात युवकों के साथ तीरथ के गांव कोटवा पहुंच गया.

गनीमत रही तमंचे से नहीं हुआ फायर

फायरिंग करने वाला युवक कपिल तीरथ को एक सुनसान जगह पर ले गया. तीरथ इसके पहले कुछ समझ पाता कि कपिल ने उसे पानी से भरे गड्ढे में धकेल दिया और अपना तमंचा निकालकर उस पर फायरिंग करने की कोशिश करने लगा. तमंचे का फायर फंस जाने से गोली नहीं चली.


पत्नी ने बचाई पति की जान
तीरथ की पत्नी विटीला देवी वहीं पास में मौजूद खेतों में काम कर रही थी. उसने जब युवक की हरकतों को देखा तो वह मौके पर पहुंची और हमलावर से भिड़ गई. इस दौरान युवक और विटीला देवी के बीच जमकर हाथापाई भी हुई. घटना का वहां खड़े शख्स ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.

वायरल वीडियो का पुलिस ने लिया संज्ञान
हत्या करने का वीडियो जब सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो इस वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लिया. पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के मुताबिक वायरल वीडियो में मौजूद युवक के हाथ में एक अवैध तमंचा है. इसकी जांच की जा रही है और जो भी सत्यता पाई जाएगी. उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढें-चंदौलीः प्रधानपति की गोली मारकर की हत्या

Last Updated : Jun 1, 2021, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details