कौशांबी:उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से दिलदहला देनेवाली घटना सामने आई है. दो बेटियों की अच्छी परवरिश के लिए पैसे कमाने कौशांबी से सऊदी अरब गए युवक की 18 अगस्त को मौत हो गई. मौत के बाद पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है. पत्नी ने हाथ जोड़ते हुए सरकार से पति का शव सऊदी अरब से वापस लाने की गुहार लगाई है. जहां पत्नी और परिजनों ने कौशांबी डीएम को पत्र लिखकर शव को वापस लाने की गुहार लगाई है.
मंझनपुर तहसील के अमुरा गांव के रहने वाले राममिलन खेती किसानी करके अपने परिवार का भरण पोषण किया करते थे. राममिलन की शादी के बाद 2 बेटियां हुई तो वह छोटी बेटी संजना के जन्म के 2 माह बाद अपनी गरीबी मिटाने के लिए सऊदी अरब जाने का मन बनाया और वीजा बनवाकर सऊदी अरब के लिए रवाना हो गए.
सऊदी अरब में राममिलन एक कंपनी में काम करना शुरू कर दिया. इस दौरान कंपनी ने उन्हें दम्माम शहर स्थित एक मदरसा में साफ सफाई का काम सौंपा. 18 अगस्त की सुबह राममिलन ने फोनपर अपने घर वालों से बात की. जहां उन्होंने सीने में दर्द होने की बात कही और इलाज करवाने की बात कहकर फोन काट दिया. जहां शाम को घर वालों को सूचना मिली कि राममिलन की मौत हो गई है.