उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नेशनल हाईवे पर ट्रक और ट्रेलर की जोरदार भिड़ंत, 3 लोगों की मौत - कौशांबी सड़क हादसा

कौशांबी में ट्रक और ट्रेलर की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, एक शख्स घायल हो गया. दोनों वाहन बुरी तरह घायल हो गए. घायल को पुलिस ने अस्पताल भिजवाया.

कौशांबी
कौशांबी

By

Published : Jun 22, 2023, 11:56 AM IST

कौशाम्बी:जिले में एक बार फिर गुरुवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. नेशनल हाईवे टू पर बालू लदा हुआ ट्रक तेज रफ्तार से गलत साइड से जा रहा था. तभी ट्रक सामने से आ रहे ट्रेलर से टकरा गया. इस जोरदार भिड़ंत में दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इसमें तीन लोगो की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस और एनएचएआई की टीम ने ग्रामीणों की मदद से सभी को बाहर निकाला और घायल को अस्पताल भेजा.

हादसा कोखराज और सैनी थाना के बॉर्डर ननमई मोड़ का है. नेशनल हाईवे 2 पर ओवरलोड बालू लदा ट्रक गलत साइड से प्रयागराज की तफर से आ रहा था. इसकी कानपुर की तरफ से आ रहे ट्रेलर से टक्कर हो गई. तेज रफ्तार दोनों वाहनों में हुई भिड़ंत से दोनों वाहन बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गए. ट्रक और ट्रेलर के केबिन के भी परखच्चे उड़ गए, जिससे केबिन में बैठे ड्राइवर और खलासी फंसे रहे गए.

नेशनल हाईवे टू पर हुए भीषण सड़क हादसे की जानकारी सैनी कोतवाली पुलिस और हाईवे पेट्रोलिंग टीम को दी गई. सूचना पर तीन थानों की फोर्स और हाईवे पेट्रोलिंग की टीम पहुंची और काफी प्रयास के बाद ग्रामीणों और जेसीबी की मदद से केबिन में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. प्रतापगढ़ के ट्रक चालक शबीहुल, सैनी के ट्रेलर चालक रामजीत और राजस्थान के ट्रेलर क्लीनर बबलू की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने घायल ट्रक क्लीनर को जिला अस्पताल भेजा है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

नेशनल हाईवे पेट्रोलिंग अधिकारी बाबू लाल यादव के मुताबिक, उनको सूचना मिली कि 617 पर एक्सीडेंट हो गया है. इसके बाद पेट्रोलिंग टीम मौके पर आई और एंबुलेंस व पुलिस प्रशासन ने उनका पूरा सहयोग किया. जब मौके पर आए तो देखा कि दो गाड़ियां आपस में भिड़ी हुई हैं. लोगों से पता चला कि इसमें 3 लोग फंसे हुए हैं. इन्हें लोगों की मदद से बाहर निकाला गया. निकालने पर पता चला कि तीनों की मौत हो गई है.

यह भी पढ़ें:गोरखपुर में डायरिया से 4 लोगों की मौत, जिला अस्पताल में नहीं मिल रहे बेड

ABOUT THE AUTHOR

...view details