कौशांबी : जिला अस्पताल में शुक्रवार को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस डायलिसिस सेंटर का शुभारंभ कर दिया गया. इसका शुभारंभ कौशांबी के सांसद विनोद सोनकर ने किया. इस सेंटर के शुरू होने से कौशांबी में तकरीबन 1700 से अधिक मरीजों को सीधा लाभ मिलेगा, जो जिले से बाहर जाकर इलाज करा रहे थे.
सांसद विनोद सोनकर ने किया डायलिसिस सेंटर का शुभारंभ सांसद विनोद सोनकर के मुताबिक, इस सेंटर की शुरुआत होना एक ऐतिहासिक क्षण है. कौशांबी के मरीजों को अपना इलाज कराने के लिए जिले से बाहर जाना पड़ता था. महीने में 20 से 25 हजार रुपये का खर्च होता था. इसके साथ ही इलाज के लिए अस्पताल में लंबी सिफारिश के बाद इलाज संभव हो पाता था. जिला अस्पताल में डायलिसिस सेंटर के शुरू होने के बाद अब निशुल्क हर खास और आम शख्स को इसका लाभ मिल सकेगा.
वहीं डायलिसिस सेंटर में इलाज कराने पहुंचे राघवपुर गांव के मरीज धीरेंद्र कुमार के मुताबिक देश के प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों के लिए बहुत अच्छा काम किया है. अभी तक उन्हें इलाज के लिए प्रयागराज, मिर्जापुर और मुंबई जैसे शहरों में जाना पड़ता था. बहुत रुपये खर्च होते थे. अब कौशांबी में सेंटर खुलने से उनके रुपये भी बचेंगे और इलाज भी घर बैठे हो जाएगा.
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. दीपक सेठ के अनुसार, नेशनल हेल्थ मिशन कार्यक्रम के तहत इस सेंटर की शुरुआत बेहद कम खर्च में शुरू की गई है. यह सेंटर पीपीपी मोड़ पर संजीवनी नाम की संस्था की देख-रेख में काम करेगा, जिसकी पेमेंट सरकार निर्धारित शर्तों पर करेगी. मरीज के इलाज में निजी अस्पतालों में एक बार का खर्च 1500 रुपये से अधिक लगता है. इसके साथ ही दवा और अस्पताल तक पहुंचने का खर्च भी होता है.