कौशांबी:जिलेमें दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मूसलाधार बारिश के चलते मकान गिरने से मलबे में महिला सहित दो लोग दब गए. ग्रामीणों ने पुकार सुनकर मलबे में दबी महिला और उसके पति को बाहर निकाला. महिला की मौत हो गई और उसका पति गंभीर रूप से घायल है. उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने पर राजस्व टीम मौके पर पहुंची और पीड़ित को मुआवजा देने का आश्वासन दिया.
घटना सरायअकिल थाना क्षेत्र के बिरनेर गांव की है. बिरनेर गांव के रहने वाले प्रेमनारायण एक किसान हैं. खेती-किसानी कर वह अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. बुधवार से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते प्रेम नारायण का कच्चा मकान धराशाई हो गया. मकान गिरने की वजह से प्रेम नारायण और उनकी पत्नी मुर्दी देवी मलबे में दब गए. इससे चीख-पुकार मच गई. आसपास मौजूद लोग चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने काफी कड़ी मशक्कत के बाद मलबे के नीचे दबे प्रेम नारायण की पत्नी मुर्दी देवी को बाहर निकाला, लेकिन तब तक मुर्दी देवी की मौत हो चुकी थी. वहीं, ग्रामीणों ने घायल प्रेम नारायण को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया और घटना की सूचना सराय अकिल थाने की पुलिस समेत चायल तहसील के राजस्व टीम को दी.