कौशांबीः हिमालय के बर्फीले तूफान से बचकर पक्षियों का पलायन करना जारी है. पिछले दिनों कानपुर में हिमालयन गिद्ध दिखा था. इसके बाद अब कौशांबी में भी हिमालयन गिद्ध मिला है. ग्रामीण इस विशाल गिद्ध को देखकर हैरान हो गए और यह इलाके में चर्चा का विषय बना है. वहीं सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम इसे अपने साथ लेकर चली गई है.
करारी थाना क्षेत्र के पारा हसनपुर गांव के बाहर शनिवार को ग्रामीणों को एक विशाल पक्षी दिखाई दिया. ग्रामीण मौके पर पहुंचे और देखा कि विशाल गिद्ध सड़क के किनारे पड़ा हुआ था. इसके बाद गांव में रहने वाले विनोद कुमार, सरोज व अन्य लोगों ने उसे उड़ाने का प्रयास किया, लेकिन ठंड लगने की वजह से वह उड़ नही पा रहा था. ग्रामीणों ने आग जलाकर गिद्ध की सेंकाई की, जिसके बाद गिद्ध कुछ हरकत करने लगा.