उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबीः कार की चपेट में आने से दादी और पोते की मौत, आरोपी फरार - दारानगर कस्बा

यूपी के कौशांबी में अनियंत्रित कार की चपेट में आने से दादी और पोते की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कार बैक करते समय यह हादसा हुआ. हादसे के बाद अनियंत्रित कार पलट गई और कार चालक मौके से फरार हो गया.

कार की टक्कर में दादी और पोते की मौत, आरोपी फरार

By

Published : Nov 23, 2019, 12:46 AM IST

कौशांबीः कड़ाधाम कोतवाली क्षेत्र के दारानगर कस्बा निवासी राकेश चंद्र मिश्र की 65 वर्षीय मां प्रेमा देवी घर के बाहर चारपाई पर अपने छह माह के पोते की तेल मालिश कर रहीं थीं. उसी समय पड़ोस में रहने वाले आनंद नारायण पाठक अपनी कार को बैक कर रहे थे. अनियंत्रित कार ने चारपाई में टक्कर मारते हुए दोनों को कुचल दिया. पुलिस मामले में आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है.

कार की टक्कर में दादी और पोते की मौत, आरोपी फरार.

गंभीर रूप से घायल दादी और पोते की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई. परिजनों की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं एक ही परिवार के दो लोगों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.

पढ़ेंः-कौशांबी: मामूली बात पर टैक्सी ड्राइवर और सवारियों के बीच चले ईंट-पत्थर

दारानगर में दादी अपने पोते को तेल मालिश कर रहीं थीं, तभी उन्हें एक कार सवार ने कुचल दिया. कार से कुचलने पर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दोनों की मौत हो गई. आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
-रामवीर सिंह, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details