राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बोले. कौशांबी:डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद कौशांबी में बुधवार को केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पहुंचे. राज्यपाल सैयद सरावा स्थित जामिया अरफिया मदरसे में संत सारंग कान्वेंट स्कूल की बिल्डिंग के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि जिसके पास इल्म और अदब नहीं है, वह मां बाप के होते हुए भी यतीम हैं.
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने चायल तहसील क्षेत्र के सैयद सरावा गांव स्थित मदरसा जामिया अरफिया में दोपहर पहुंचे. सबसे पहले राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद वह मदरसा स्थित दरगाह बाबा आरिफ सफी की मजार पर माथा टेका. उन्होंने मदरसे में संत सारंग कान्वेंट स्कूल का उद्घाटन किया. इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि जिसके पास इल्म(ज्ञान) जिसके पास अदब (संस्कार) नहीं है. वह मां-बाप के होते हुए भी यतीम (अनाथ) हैं. इस दौरान राज्यपाल ने मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
मीडिया से बात करते हुए राज्यपाल ने कहा कि यहां पर पहले से ही एजुकेशन देने का काम किया जा रहा है. अब कान्वेंट में इंग्लिश, हिंदी और संस्कृत में भी पढ़ाई जाएगी. इससे अच्छी कोई बात नहीं हो सकती है. केरल में RSS को बैन करने की बात पर उन्होंने कहा कि उनके लिए यह मुनासिब नहीं है. डेमोक्रेसी में सब को बोलने का हक है. इसमें किसी को परेशानी क्यों होती है.
नए संसद भवन के उद्घाटन पर कई राजनीतिक पार्टियों के शामिल न होने पर उन्होंने कहा कि ठीक है. हर किसी को अपनी राय रखने का हक है. जो भी सार्वजनिक जीवन में है. आखिर में इस देश के लोग फैसला करते हैं कि क्या होने वाला है. हिजाब पर राज्यपाल ने कहा कि पुरुष और महिलाओं का डिसेंटली ड्रेस होना चाहिए. लोगों पर पाबंदियां लगाना सही नहीं है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सबकी अपनी-अपनी मर्जी है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि स्कूलों को अपना हक है कि वह अपना यूनिफॉर्म तय कर सकें.
यह भी पढे़ं- अखिलेश के सपने को पूरा करने जा रही योगी सरकार, वरुणा नदी को पुनर्जीवित करने की कवायद