उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशाम्बी: शोहदे से परेशान छात्रा ने छोड़ा स्कूल, पुलिस ने दर्ज किया केस

यूपी की कौशांबी पुलिस का कारनामा भी निराला है. आरोप है कि चरवा थाना क्षेत्र में छात्रा ने शोहदे से परेशान होकर स्कूल जाना छोड़ दिया. मामले में पुलिस ने छेड़खानी का मुकदमा दर्ज किया है, जबकि छात्रा का आरोप है कि युवक ने उसके साथ रेप किया है.

By

Published : Feb 14, 2020, 4:47 PM IST

etv bharat
कौशाम्बी में छात्रा ने रेप के बाद छोड़ा स्कूल.

कौशाम्बी: चरवा थाना क्षेत्र में कक्षा 6 की एक छात्रा ने आरोप लगाया हे कि गांव के ही दबंग ने जबरन कट्टे की नोक पर दुराचार किया. इतना ही नहीं, दबंग ने उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया और शिकायत करने पर इसे वायरल करने की धमकी दी. दुराचार की शिकायत पीड़िता के माता-पिता ने चरवा पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने उन्हें दुत्कार कर भगा दिया. वहीं छात्रा ने रेप के बाद स्कूल छोड़ दिया, जिसके बाद पीड़िता ने एसपी अभिनन्दन से न्याय की गुहार लगाई, लेकिन पुलिस ने रेप के मामले में छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर पल्ला झाड़ लिया.

जानकारी देते एसपी.

पीड़िता के अनुसार, गांव का ही रहने वाला एक दबंग य़ुवक उसे परेशान करता था, जिससे डर कर छात्रा ने स्कूल जाना बंद कर दिया. इसकी शिकायत चरवा पुलिस से भी की गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. आरोप है कि 4 फरवरी को लगभग 6 बजे शाम को किशोरी घरेलू सामान लेने दुकान गई थी. वापस लौटते समय आरोपी ने अवैध तमंचा दिखा कर किशोरी को अगवाकर सुनसान इलाके में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं, दबंग ने किशोरी का अश्लील वीडियो बनाकर इसे वायरल करने की धमकी दी.

दबंग के चंगुल से छूटने के बाद किशोरी ने माता-पिता को आपबीती बताई, जिसके बाद माता-पिता के साथ थाने पहुंची पीड़िता ने शिकायत की. आरोप है कि पुलिस ने पीड़िता को फटकार कर भगा दिया. कार्रवाई नहीं होने पर बुधवार को पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई. एसपी अभिनन्दन ने प्रकरण की जांच कर मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया. एसपी के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने रेप के बजाय छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर पल्ला झाड़ लिया.

रेप जैसा मामला नहीं है. सिर्फ छेड़खानी की बात है. जांच के बाद आरोपी के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. चरवा पुलिस को कोई भी तहरीर प्राप्त नहीं हुई थी, जिस कारण वह कार्रवाई नहीं कर सकी.
-अभिनन्दन, एसपी

ये भी पढ़ें:कौशाम्बी: कोर्ट ने तत्कालीन एसपी और इंस्पेक्टर को किया तलब, दुष्कर्म की FIR नहीं की थी दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details