कौशांबी :जिले में बीती गुरुवार रात शातिर चोरों ने एक फाइनेंस कंपनी के ऑफिस के शटर को तोड़कर वहां से लगभग 4 लाख रुपये की चोरी की वारदात को अजाम दे डाला. सुबह कर्मचारियों के ऑफिस पहुंचने पर इसकी जनाकारी हुई. इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है. सैनी कोतवाली क्षेत्र के गुलामीपुर नेशनल हाइवे (Gulamipur National Highway) पर सर्वोदय स्माल फाइनेंस कंपनी है.
बृहस्पतिवार शाम को सभी कर्मचारी रोज की तरह कंपनी बंद होने के बाद शटर में ताला लगा कर चले गए. शुक्रवार सुबह जब कर्मचारी ऑफिस पहुचे तो दंग रह गए. उन लोगों ने देखा कि शटर का ताला टूटा पड़ा था. आनन-फानन कर्मचारी ऑफिस के अंदर जा कर चेक किया तो लगभग 4 लाख रुपये की चोरी होने की बात सामने आयी.