उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फाइनेंस कंपनी के ऑफिस का शटर तोड़कर 4 लाख रुपयों की चोरी - सीओ सिराथू केजी सिह

कौशांबी में बीती गुरुवार रात शातिर चोरों ने एक फाइनेंस कंपनी के ऑफिस का शटर तोड़कर लगभग 4 लाख रुपये की चोरी की वारदात दे डाला. इस मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

etv bharat
फाइनेंस कंपनी में पहुंचे पुलिस अधिकारी

By

Published : May 27, 2022, 5:42 PM IST

कौशांबी :जिले में बीती गुरुवार रात शातिर चोरों ने एक फाइनेंस कंपनी के ऑफिस के शटर को तोड़कर वहां से लगभग 4 लाख रुपये की चोरी की वारदात को अजाम दे डाला. सुबह कर्मचारियों के ऑफिस पहुंचने पर इसकी जनाकारी हुई. इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है. सैनी कोतवाली क्षेत्र के गुलामीपुर नेशनल हाइवे (Gulamipur National Highway) पर सर्वोदय स्माल फाइनेंस कंपनी है.

बृहस्पतिवार शाम को सभी कर्मचारी रोज की तरह कंपनी बंद होने के बाद शटर में ताला लगा कर चले गए. शुक्रवार सुबह जब कर्मचारी ऑफिस पहुचे तो दंग रह गए. उन लोगों ने देखा कि शटर का ताला टूटा पड़ा था. आनन-फानन कर्मचारी ऑफिस के अंदर जा कर चेक किया तो लगभग 4 लाख रुपये की चोरी होने की बात सामने आयी.

इसे भी पढ़ेंःक्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'

उधर, सीओ सिराथू केजी सिंह और सैनी एसओ पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर घटनास्थल की बारीकी से जांच की. उन्होंने सीसीटीवी फुटेज भी खंघाला जिसमें पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे है. सीओ ने बताया कि सुराग के आधार पर छानबीन की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details