उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रमेश पोखरियाल बोले, राहुल गांधी कब क्या बोल दें, कोई भरोसा है क्या?

कौशांबी पहुंचे पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल का भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर योजना देश के अंतिम छोर पर रहने वाले लोगों को भी मिल रही है.

पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल
पूर्व मुख्यमंत्री

By

Published : Jun 1, 2023, 7:41 PM IST

Updated : Jun 1, 2023, 9:36 PM IST

पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल बोले.

कौशांबी: उत्तराखंड के पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल गुरुवार को कौशांबी पहुंचे. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. मीडिया से बात करते हुए पूर्व सीएम ने भाजपा शासन में किये गए विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर योजना का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचाने का काम किया है.

पोखरियाल केंद्र में भारतीय जनता पार्टी के 9 साल पूरे होने पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के गृह जनपद कौशांबी पहुंचे थे. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि देश में सभी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे लोगों को मिल रहा है. मोदी सरकार ने जनता के हितों के लिए काम किया है. वह चाहे आवास योजना हो या आयुष्मान भारत योजना. देश के सभी नागरिकों को लाभ मिल रहा है.

राहुल गांधी के सवाल पर पूर्व सीएम ने कहा कि वह कब क्या बोल जाएं, कोई भरोसा है क्या ? कांग्रेस के पास कुछ बोलने के लिए बचा ही क्या है? क्योंकि वो लोग करते कुछ और हैं और बोलते कुछ और हैं. इसी सोच की वजह से उनकी सरकार चली गई. नहीं तो सरकार नहीं जाती. महिला पहलवानों के समर्थन में महापंचायत हो रही है. इस सवाल पर पूर्व सीएम ने कहा कि इस मामले में जांच चल रही है. खिलाड़ियों को जांच की प्रतिक्षा करनी चाहिए. 2024 के लोकसभा चुनाव में पहलवानों का मुद्दा का क्या असर डाल सकता है? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 2024 में मोदी को जनता पुनः प्रधानमंत्री बनाएगी.

यह भी पढ़ें- आपदा प्रबंधन के नए भवन का सीएम ने किया शिलान्यास, निर्माण में आएगी 66 करोड़ की लागत

Last Updated : Jun 1, 2023, 9:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details