उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशाम्बी: चौकी इंचार्ज और सिपाही का वसूली के पैसे को लेकर विवाद, वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में चौकी इंचार्ज और सिपाही के बीच धक्का-मुक्की और अपशब्द का एक वीडियो सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में वसूली के पैसे को लेकर विवाद हो हुआ है. इस मामले में पुलिस के आला अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे है.

ETV Bhrata
चौकी इंचार्ज और सिपाही का लड़ते हुए वीडियो वायरल.

By

Published : Jan 28, 2020, 7:41 PM IST

कौशांबी:चौकी इंचार्ज और सिपाही का आपस में झगड़ते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है. चौकी इंचार्ज और सिपाही में वसूली के पैसे को लेकर विवाद हो गया और वह आपस में भिड़ गए. इसका वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.

चौकी इंचार्ज और सिपाही का लड़ते हुए वीडियो वायरल.
पैसों के हिस्सा-बांट को लेकर हुई लड़ाईमामला कोखराज थाना क्षेत्र के शहजादपुर चौकी का है. जहां रिश्वत के पैसों के हिस्सा-बांट को लेकर चौकी इंचार्ज लखन कुमार मिश्र और सिपाही के बीच धक्का-मुक्की हो गई. तभी वहां मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.


इसे भी पढ़ें-कौशांबीः जिला जेल में आयोजित हुआ अखंड रामायण का पाठ

सिपाही ने फांसी लगाने की धमकी
वीडियो में सिपाही, चौकी इंचार्ज शहजादपुर लखन कुमार मिश्र पर प्रताड़ित करने का आरोप भी लगा रहा है. प्रताड़ना से परेशान सिपाही ने फांसी तक लगा लेने की धमकी दे डाली है. इस वायरल वीडियो के मामले में पुलिस के आला अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं. उनका कहना है कि इस पूरे वीडियो की जांच सीओ सिराथू रामवीर सिंह से कराई जा रही है. जांच के बाद ही कुछ बताया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details