कौशांबी:उत्तर प्रदेश में महिला अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के गृह जनपद कौशांबी का है. जहां सरकारी विद्यालय में तैनात महिला क्लर्क ने शिक्षक पर छेड़खानी का गंभीर आरोप लगाया है. महिला क्लर्क का आरोप है कि वह शिक्षक की हरकतों से परेशान है. शिक्षक महिला कर्मचारी पर बुरी नियत रखता हैं.
महिला का आरोप है कि शिक्षक उसके साथ छेड़खानी और छींटाकशी करता है. महिला क्लर्क ने आरोपी शिक्षक की विभागीय अधिकारियों से शिकायत की है. साथ ही कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक को भी शिकायती पत्र दिया है. पुलिस से शिकायत के बाद डीआईओएस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शिक्षक को हटाते हुए जांच शुरू कर दी हैं.
प्रयागराज की रहने वाली महिला कौशांबी के राजकीय विद्यालय में क्लर्क है. वहां वह पिछले 3 साल से सिराथू क्षेत्र के स्कूल में तैनात है. आरोप है कि कुछ दिन पहले स्कूल में एक नए शिक्षक की तैनाती की गई. जहां महिला क्लर्क ने नए शिक्षक पर छेड़खानी का आरोप लगाया है.
महिला क्लर्क ने बताया कि उसने बार-बार शिक्षक की हरकत का विरोध किया. जिसके बाद भी वह बाज नहीं आ रहा है. स्कूल के प्रधानाचार्य समेत अन्य जिम्मेदार लोगों को भी इसकी जानकारी दी गई. उनकी तरफ से आरोपी शिक्षक को समझाया गया, लेकिन उसकी हरकतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. परेशान होकर महिला ने मामले की शिकायत जिला विद्यालय निरीक्षक से की, लेकिन शिकायत के कई दिन बीत जाने के बाद आज तक कोई कार्रवाई नहीं किया गया.