कौशांबी:जनपद में एक अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस पर अधेड़ की पिटाई करने का आरोप (Police accused of beating middle aged) लगाया है. परिजनों का कहना है कि सिपाही ने बंदूक के कुंदे से अधेड़ को मारा जिससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा. इसके बाद जिला अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. अपर पुलिस अधीक्षक ने दो पक्षों में पिटाई के बाद अधेड़ की मौत होने की बात कही है.
मामला पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के स्थानी कस्बे का है. जहां कस्बे के रहने वाले मथुरा अपनी पत्नी और बेटे के साथ शनिवार को फतेहपुर एक अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे. इस दौरान मथुरा की बहू घर पर थी. तभी पड़ोस में रहने वाले बासदेव और सुंदर से जमीन पर कंटीले तार लगाने को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान मथुरा की बहू ने पूरे मामले की सूचना पश्चिम शरीरा पुलिस को दी. आरोप है कि पुलिस ने जबरन इस मामले में समझौता करा दिया और पड़ोसियों के कटीले तार को लगवा दिया.
मृतक मथुरा की पत्नी सीमा देवी के मुताबिक रविवार की दोपहर जब मथुरा अंतिम संस्कार से होकर वापस अपने घर लौटा तो वह नहा धोकर खाना खा रहा था. इस दौरान पश्चिम शरीरा थाने के सिपाही गोविंद अपने एक अन्य साथी के साथ मथुरा के घर पहुंचे और उसे थाने चलने के लिए कहा. इस पर मृतक मथुरा लाल के बेटे विजय कुमार का आरोप है कि उसके पिता मथुरा ने पुलिसकर्मी से खाना कर चलने की बात कही. इस बात से नाराज पुलिसकर्मियों ने मथुरा के साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया.