कौशाम्बी: जिले में किशोरियों से साथ अभद्रता और छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. जहां एक किशोरी अपने भाई-बहन के साथ गांव में लगा मेला देखने गई थी. इसी दौरान कुछ युवकों ने दोनों किशोरियों के साथ छेड़छाड़ की. जिस पर किशोरियों के भाई ने इसका विरोध किया तो युवकों ने उसके साथ भी मारपीट की.
कौशांबी: किशोरियों के साथ छेड़खानी, नाराज ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव - कौशांबी समाचार
उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी स्थित चरवा थाना क्षेत्र में किशोरियों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. वहीं किशोरियों के भाई के विरोध करने पर मनचलों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद घटना से गुस्साए लोगों ने डीएम कार्यालय का घेराव किया.
नाराज ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव.
जानें क्या है पूरा मामला
- मामला चरवा थाना क्षेत्र का है.
- बृहस्पतिवार को किशोरियां अपने भाई के साथ दशहरा मेला देखने गई थीं.
- कुछ मनचले लड़कों ने दोनों किशोरियों के साथ छेड़खानी की.
- परिजनों का आरोप है कि मनचले किशोरियों का हाथ पकड़कर घसीटने लगे.
- किशोरियों के भाई द्वारा इसका विरोध करने पर युवकों ने उसके साथ मारपीट की.
- मामले की शिकायत चरवा पुलिस से की गई.
पुलिस पर लगा कार्रवाई न करने का आरोप
- पुलिस को सूचना देने पर आरोपियों ने अन्य युवकों के साथ किशोरियों के घर पर मारपीट की.
- घटना से नाराज लोगों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया.
- ग्रामीणों का आरोप है कि चरवा पुलिस ने छेड़खानी करने वालों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की.
- मामले में जिले के आलाधिकारियों ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया.
- अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है, जिसके बाद ही कुछ बताया जा सकता है.