उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2019 : जिलाधिकारी ने आरोपों का किया खंडन, कहा- शान्तिपूर्ण ढंग से हो रहा मतदान

कौशांबी में जिलाधिकारी ने गठबंधन प्रत्याशी के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि कुछ वीवीपैट और कंट्रोल यूनिटों में दिक्कतें आई थी, जिसको सही करा दिया गया है और अब मतदान शान्तिपूर्ण तरीके से चल रहा है.

जानकारी देते जिला निर्वाचन अधिकारी.

By

Published : May 6, 2019, 2:15 PM IST

कौशांबी : गठबंधन प्रत्याशी इंद्रजीत सरोज ने जिला प्रशासन पर बूथों में अव्यवस्था का गंभीर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि ईवीएम में खराबी के चलते मतदाताओं को वोट डालने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जबकि जिला निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि कुछ मशीनों में दिक्कतें आईं थी, जिसे सुधार दिया गया है और अब मतदान शान्तिपूर्ण तरीके से चल रहा है.

जानकारी देते जिला निर्वाचन अधिकारी.
  • गठबंधन प्रत्याशी इंद्रजीत सरोज का कहना है कि कौशाम्बी लोकसभा में ज्यादातर बूथों में अव्यवस्था है.
  • प्रशासन की लापरवाही से ज्यादातर बूथों में मशीनें खराब हैं, जिससे लोगों को मतदान प्रक्रिया में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
  • जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि पूरे जिले में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है.
  • उनका कहना है कि मतदान अपने निर्धारित समय से शुरू हो गया है, कुछ जगह बीबीपीड और कंट्रोल यूनिटों में दिक्कतें आई थी, जिसको सही करा दिया गया है.

'पूरे जिले में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान चल रहा है. अभी सुबह से 20 से 25 केंद्रों में मैं और कप्तान साहब भ्रमण कर चुके हैं और सारे जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार भ्रमण कर रहे हैं '.

ABOUT THE AUTHOR

...view details