कौशांबी:सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विधानसभा चुनाव के 5वें चरण के बीच कौशांबी में अपने आवास पर पूजा की. उपमुख्यमंत्री सिराथू निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, मतदान के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मेरा मानना है कि सिराथू के लोग कमल खिलाएंगे और सिराथू के बेटे को बड़े अंतर से जीत दिलाएंगे.
साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार यूपी के 24 करोड़ लोगों के कल्याण के लिए काम कर रही है. इसलिए लोगों ने मन बना लिया है कि कमल खिलना है.