उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दबंगों ने युवक की बेरहमी से की पिटाई, मरणासन्न समझ कर फेंका - कौशांबी में युवक की पिटाई

कौशांबी में दबंगों ने नाच गाना कर परिवार का भरण पोषण करने वाले व्यक्ति की पिटाई कर दी. दबंग युवक को मरणासन्न हालत में एक खेत में फेंक कर भाग गए. एएसपी ने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

कौशांबी में दबंगों ने युवक को पीटा
कौशांबी में दबंगों ने युवक को पीटा

By

Published : Apr 6, 2021, 12:17 PM IST

कौशांबी: जिले में दबंगों की दबंगई का आलम ये है कि सोमवार की रात नाच गाना कर परिवार का भरण पोषण करने वाले एक व्यक्ति की पिटाई कर दी. दबंग युवक को मरणासन्न हालत में एक खेत में फेंक कर भाग गए. मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने बेसुध हालत में युवक को पड़ा देखा तो स्थानीय पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा. वहां डॉक्टरों ने उसका पैर फ्रैक्चर होने की बात कही है. उसके सिर में भी गंभीर चोटे हैं.

अगवा कर किया मरणासन्न
मामला पिपरी थाना क्षेत्र चलौली गांव का है. कौशांबी कोतवाली क्षेत्र स्थित बिदाव गांव का रहने वाला दीपक कुमार चौधरी नाच गाना करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता है. दीपक के मुताबिक वह अपनी साथियों के साथ प्रयागराज गया हुआ था. वहां से वापस आने में रात हो गई तो वो चायल कस्बे में रुक गया. आरोप है कि दो शराबी उसे अगवा कर पिपरी थाना के चलौली गांव ले गए. वहां पर आरोपियों ने चार अन्य लोगों के साथ मिलकर उसकी डंडों से पिटाई की और घायल अवस्था में छोड़कर भाग गए.

इसे भी पढ़ें-दबंगों ने की युवक की पिटाई, वीडियो वायरल

पीड़ित के परिजनों पूरे मामले की शिकायत अपर पुलिस अधीक्षक से की है. अपर पुलिस अधीक्षक ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कारवाई करने के निर्देश पिपरी पुलिस को दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details