कौशांबी:जिले में 7 साल की बच्ची के साथ रेप करने वाले आरोपी के साथ पुलिस की शुक्रवार रात को मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है. मुठभेड़ में घायल आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस के आलाधिकारी बच्ची का हाल-चाल जानने और मामले की जानकारी लेने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे. घटना कोखराज़ थाना क्षेत्र के एक गांव की है.
कोखराज़ थाना क्षेत्र निवासी हरिलाल नाम के युवक ने 7 साल की मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाया. बताया जा रहा है कि आरोपी हरिलाल मिठाई बनाने का काम करता है और कोखराज़ उपरहार का रहने वाला है. पीड़ित बच्ची का पिता भी मिठाई बनाने में सहयोगी का काम करता है. शुक्रवार को हरिलाल पीड़ित बच्ची के पिता को बुलाने आया था और घर के पास बैठकर उसका इंतजार कर रहा था, तभी उसकी नजर बच्ची पर पड़ी. बच्ची घर के बाहर खेल रही थी.
आरोपी हरिलाल ने बच्ची को पहले नमकीन खिलाया और बच्ची को बहला-फुसलाकर पास के ही खेत में ले गया. वहां उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इतना ही नहीं बच्ची चिल्ला न सके, इसके लिए आरोपी ने उसके मुंह में धान की बाली डाल दी थी. वारदात के दौरान बच्ची बेहोश हो गई तो उसको वहीं छोड़कर आरोपी फरार हो गया. आस-पास खेतों में काम कर रहे लोगों की नज़र जब खून से लथपथ बच्ची पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए. लोगों ने इसकी जनाकारी बच्ची के माता-पिता के अलावा पुलिस को दी. रेप की सूचना के बाद सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा कोखराज पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. एम्बुलेंस नहीं आने पर सिपाही अपने कंधों पर बच्ची को लेकर सरकारी वाहन तक आए. इसके बाद सरकारी वाहन से बच्ची को अस्पताल भेजा.