उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सावधान! मैट्रिमोनियल साइट पर सक्रिय है ठगों का गिरोह, जज का बेटा बनकर दो लड़कियों से ठगे लाखों रुपये

कौशांबी में मैट्रिमोनियल साइट पर फर्जी आईडी बना और शादी का झांसा देकर ठगी (cheating on pretext of marriage) करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार(Two thugs arrested in Kaushambi) किया है. वहीं, पुलिस मुख्य सरगना और उसकी पत्नी की तलाश कर रही है.

मेट्रीमोनियल साइट पर ठगी करने वाले गिरफ्तार
मेट्रीमोनियल साइट पर ठगी करने वाले गिरफ्तार

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 28, 2023, 5:40 PM IST

मेट्रीमोनियल साइट पर जज का बेटा बन कर ठगी करने वाला गिरफ्तार

कौशांबी: जिले की पुलिस ने शादी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इस गिरोह के सदस्यों ने मैट्रिमोनियल साइट पर फर्जी आईडी बना रखी थी. अपने आपको हाईकोर्ट के जज बताकर शादी के नाम पर ठगी करते थे. इस गैंग का सरगना और उसकी पत्नी फरार है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

दो युवतियों के मां से हड़पे 28 लाख रुपये
पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव से कोखराज और पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र की रहने वाली महिलाओं ने शिकायत की थी. महिलाओं ने बताया कि अपनी बेटी की शादी के लिए उन्होंने मैट्रिमोनियल साइट पर एक आईडी बनाई थी. जिसके जरिए उनकी एक लड़के से बातचीत शुरू हुई थी. लड़के ने अपना नाम अंकित उर्फ अक्षत और हैदराबाद का रहने वाला बताया था. यह भी बताया था कि उसके पिता हाईकोर्ट में जज है. इसके साथ ही खुद को एक फैक्ट्री का मालिक बताते हुए कहा था कि उसकी शादी नहीं हुई है. इसके आधार पर दोनों महिलाओं ने अपनी-अपनी बेटियों की शादी के लिए बातचीत करना शुरू किया. इसके बाद महिलाओं ने अपनी बेटी की फोटो युवक के साथ साझा की. शादी की बात पक्की होने के बात युवक ने दोनों महिलाओं से शादी के नाम पर 14 लाख रुपये और 6 तोला सोने ले लिए. रुपए और जेवरात मिलने के बाद आरोपी युवक ने अपना मोबाइल नंबर बंद कर लिया. जिसके बाद दोनों महिलाओं को ठगा सा महसूस हुआ.

पुलिस की जांच में प्रयागराज के निकले आरोपी
दोनों महिलाओं की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव मंझनपुर और पश्चिम शरीरा पुलिस को मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. एसपी ने बताया कि पुलिस ने पूरे मामले में छानबीन की तो पता चला कि जो पैसे ट्रांसफर हुए हैं, वह खाता प्रयागराज के कीडगंज थाना क्षेत्र के पुरावल्दी के रहने वाले जीतू यादव और धूमनगंज थाना क्षेत्र के राजरूपपुर निवासी अमित कुमार गुप्ता का है. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

झांसे में न आने पर अश्लील फोटो वायरल करने की देते थे धमकी
आरोपी जीतू यादव ने बताया कि उसका बहनोई अश्वनी कुमार वैश्य इस गिरोह का सरगना है. जोकि अपनी पत्नी और जीतू यादव व अमित के साथ मिलकर वैवाहिक वेबसाइट में अपनी फर्जी आईडी बनाता है. इस आईडी के जरिए वह सब लोगों की बेटियों के साथ शादी करने का झांसा देकर उनके साथ ठगी करते हैं. आईडी में युवक खुद को जज का बेटा तो कभी फैक्ट्री मालिक बताया करता था. इतना ही नहीं जब लोग पैसे देने में आनाकानी करते थे तो यह लोग उनकी बेटियों की फोटो से अश्लील फोटो बनाकर वायरल करने की धमकी भी दिया करते थे.

पिता की मौत बताकर लेते थे पैसे
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने मंगलवार को बताया कि इस गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. गैंग का सरगना अश्वनी कुमार वैश्य और उसकी पत्नी फरार है. जिनकी तलाश की जा रही है. पुलिस को पता चला कि आरोपियों के खाते में कुल 28 लाख रुपये का ट्रांजैक्शन हुआ है. पुलिस गैंग के अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मैट्रिमोनियल साइट पर फर्जी आईडी बनाकर हाई कोर्ट का जज, फैक्ट्री मालिक और बड़े अधिकारी के रूप में लड़कियों से कनेक्ट होकर फिर उनको झांसा देता था. आरोपी लड़कियों से कहता कि उसके पिता की मौत हो गई है या फिर कोई अन्य समस्या आ गई है. यह सब बहाने बनाकर अपने अकाउंट में पैसे डलवाता था. फिर अपने लोगों को भेज कर खाते से रुपये निकलवा देता था.




यह भी पढ़ें: ई तो चमत्कार है! बुजुर्ग की छाती के आर-पार हुई लोहे की रॉड; ढाई घंटे ऑपरेशन, बची जान

यह भी पढ़ें: बुर्के में कैटवॉक पर मुस्लिम संगठनों में नाराजगी, कहा- बुर्का मुस्लिम महिलाओं का पर्दा, फैशन शो का हिस्सा नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details