उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी में शव के अंतिम संस्कार के दौरान दो पक्ष आमने-सामने, पुलिस ने कानूनगो को बुलवाया

कौशांबी में शव के अंतिम संस्कार को लेकर विशेष समुदाय के युवकों ने विरोध (Kaushambi dead body cremation commotion) करना शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने कानूनगो और लेखपाल की सहायता से जमीन की पैमाइश कराई. इसके बाद शव का उसी स्थान पर अंतिम संस्कार करवा दिया गया.

्

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 1, 2023, 2:32 PM IST

कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जनपद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां रविवार की सुबह शव के दाह संस्कार को लेकर विशेष समुदाय के युवकों ने विरोध करना शुरू कर दिया. दोनों पक्षों के बीच शव जलाने को लेकर तनातनी से क्षेत्र में तनाव फैल हो गया. जानकारी होने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर हंगामा करना शुरू कर दिया. सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शव का अंतिम संस्कार करवा दिया.

कौशांबी में शव जलाने को लेकर दो पक्ष आमन-सामने.


पूरा मामला करारी कोतवाली क्षेत्र के हिंदुई गांव का है. यहां गांव निवासी वीरेंद्र कुमार की पत्नी वंदना की बीमारी की वजह से शनिवार की देर रात मौत हो गई थी. रविवार की सुबह 10 बजे परिजन शव को जलाने के लिए ग्रामीणों के साथ गांव के कब्रिस्तान पहुंच गए. इसी दौरान वहां गांव निवासी अशरफ, पप्पू, मुश्ताक, नज्जन समेत कई लोग जमीन को भूमिधरी जमीन बताकर शव जलाने का विरोध करने लगे. इसके साथ ही वहां शव जलाने के लिए रखा सारा सामान इधर-उधर फेंक दिया. सूचना पर बजरंग दल के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए. देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच शव जलाने को लेकर तनाव पैदा हो गया. सूचना पर पुलिसबल भी मौके पर पहुंच गई.

पुलिस की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार करवाया गया.

करारी कोतवाल प्रमोद कुमार राम ने बताया कि एक महिला का शव दफनाने को लेकर विशेष समुदाय के लोग अपनी भूमिधरी जमीन बताकर विरोध कर रहे थे. दोनों पक्षों को काफी समझाया गया. कोई पक्ष मानने को तैयार नहीं हुआ. इसके बाद मौके पर राजस्व विभाग की टीम को सूचित किया गया. मौके पर पहुंचे कानूनगो और लेखपाल की मौजूदगी में जमीन का पैमाइश कराया गया. जमीन सरकारी तालाब की निकली. इसके बाद शव को शांतिपूर्वक उसी स्थान पर अंतिम संस्कार कर दिया गया. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है. शव के अंतिम संस्कार होने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता दूसरे पक्ष के खिलाफ मुकदमा लिखवाने के जिद पर अड़ गए. लेकिन पुलिस ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर मामला शांत कराया.

यह भी पढ़ें- बाराबंकी: शव दफनाने को लेकर 2 पक्षों में विवाद, पुलिस ने कराया समझौता

यह भी पढ़ें- Land Dispute In Bahraich : जमीन विवाद में दो पक्षों में तलवारबाजी और आगजनी, दो घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details