कौशांबी :जिले के संदीपनघाट इलाके में एक बेटे से कुल्हाड़ी से काटकर अपनी मां की हत्या कर दी. मां का कसूर केवल इतना था कि उसने बेटे से जमीन बेचने की बात कर ली थी. इससे गुस्साए शराबी बेटे ने उसे मार डाला. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आरोपी बेटे के गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
कोई कामकाज नहीं करता है बेटा :घटना संदीपनघाट थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव की है. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने बताया कि गांव की रहने वाली 55 वर्षीय सरोज देवी अपने बेटे धीरेंद्र यादव के साथ रहती थीं. बताया जा रहा है कि धीरेंद्र यादव शराबी है. वह कोई कामकाज नहीं करता है. इससे घर में खाने की भी दिक्कत चल रही थी. घर के खर्चे चलाने के लिए मां जमीन बेचना चाह रही थी, लेकिन धीरेंद्र यादव इसका विरोध कर रहा था. इसे लेकर मां-बेटे में लड़ाई-झगड़ा होता रहता था. गुरुवार को मां-बेटे के बीच जमीन बेचने को लेकर झगड़ा शुरू हो गया. मां ने जमीन बेचने की बात कही तो धीरेंद्र यादव ने कुल्हाड़ी उठाकर सरोज देवी पर ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए. इससे मौके पर उनकी मौत हो गई.