कौशांबी: जनपद में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी है. इस बार परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे ऑनलाइन किए जाएंगे जो जिला मुख्यालय में बने कंट्रोल रूम के साथ ही माध्यमिक शिक्षा परिषद के कार्यालय में देखे जा सकेंगे.
जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से सभी केंद्रों की निगरानी के लिए 6 से अधिक कर्मचारियों को तैनात किया गया है. इनकी निगाह कंप्यूटर पर लगातार बनी रहेगी. इसके अलावा डीएम समेत अन्य अधिकारी समय-समय पर कंट्रोल रूम पहुंचेगे. इसके अंतर्गत किसी भी केंद्र के किसी भी कमरे को जूम करके देखा जा सकता है. इसके अलावा सभी केंद्रों को परीक्षा के दौरान सीसीटीवी और इंटरनेट चालू रखना होगा.
कैमरे के नजर में परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
जिले में इस बार 45 हजार छात्र-छात्राओं को परीक्षा दिलाने के लिए 77 स्कूलों को हाईस्कूल और इंटर का परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इन केंद्रों पर 18 फरवरी से बोर्ड परीक्षा शुरू हो जाएगी. इस बार बोर्ड परीक्षा में हाई स्कूल में 13957 बालक और 11124 बालिका और इंटरमीडिएट में 10876 बालक व 9049 बालिकाएं शामिल होंगे.
राज्य स्तरीय अधिकारी रखेगें कैमरे पर नजर