उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CCTV से नकल रोकने में जुटा प्रशासन, अब परीक्षा केंद्रों से ऑनलाइन रहेंगे कैमरे

उत्तर प्रदेश का कौशांबी जिला नकल मंडी के नाम से मशहूर था. इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे ऑनलाइन रहेंगे, जो कि कंट्रोल रूम के साथ ही माध्यमिक शिक्षा परिषद के कार्यालय से जुड़े रहेंगे.

परीक्षा केंद्रों पर लगाए गए सीसीटीवी
परीक्षा केंद्रों पर लगाए गए सीसीटीवी

By

Published : Feb 12, 2020, 2:34 PM IST

कौशांबी: जनपद में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी है. इस बार परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे ऑनलाइन किए जाएंगे जो जिला मुख्यालय में बने कंट्रोल रूम के साथ ही माध्यमिक शिक्षा परिषद के कार्यालय में देखे जा सकेंगे.

परीक्षा केंद्रों पर लगाए गए सीसीटीवी

जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से सभी केंद्रों की निगरानी के लिए 6 से अधिक कर्मचारियों को तैनात किया गया है. इनकी निगाह कंप्यूटर पर लगातार बनी रहेगी. इसके अलावा डीएम समेत अन्य अधिकारी समय-समय पर कंट्रोल रूम पहुंचेगे. इसके अंतर्गत किसी भी केंद्र के किसी भी कमरे को जूम करके देखा जा सकता है. इसके अलावा सभी केंद्रों को परीक्षा के दौरान सीसीटीवी और इंटरनेट चालू रखना होगा.

कैमरे के नजर में परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
जिले में इस बार 45 हजार छात्र-छात्राओं को परीक्षा दिलाने के लिए 77 स्कूलों को हाईस्कूल और इंटर का परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इन केंद्रों पर 18 फरवरी से बोर्ड परीक्षा शुरू हो जाएगी. इस बार बोर्ड परीक्षा में हाई स्कूल में 13957 बालक और 11124 बालिका और इंटरमीडिएट में 10876 बालक व 9049 बालिकाएं शामिल होंगे.

राज्य स्तरीय अधिकारी रखेगें कैमरे पर नजर

परीक्षा में बैठने वाले सभी छात्रों पर कंट्रोल रूम तीसरी आंख से नजर रखेगा. इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में 6 कंप्यूटर लगाया गये हैं, जो 24 घंटे स्कूलों पर निगाह बनाए रखेंगे. इसके पहले कौशांबी जिला नकल के लिए बदनाम था, जिससे इस बार परीक्षा में राज्य स्तरीय अधिकारियों की भी नजर है.


इस बार परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा को ऑनलाइन किया गया है. इसे जिला स्तरीय अधिकारी कंट्रोल पर व माध्यमिक शिक्षा परिषद अपने यहां कंट्रोल रूम पर परीक्षा केंद्रों पर सीधा नजर रख सकेंगे. परीक्षा के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सभी केंद्रों पर उत्तर पुस्तिका पहुंचा दी गई है. हर परीक्षा केंद्रों में एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं.

-सत्येंद्र कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details