उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: खनन कार्यालय पहुंचकर CBI टीम ने की जांच, मिले अहम दस्तावेज

साल 2012 से 2016 के बीच हुए अवैध खनन की जांच करने सीबीआई टीम 22 जुलाई से कौशांबी में है. सीबीआई टीम ने खनन कार्यालय पहुंचकर महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लिया है.

By

Published : Jul 31, 2019, 4:45 PM IST

खनन कार्यालय पहुंची CBI टीम.

कौशांबी: जिले में सीबीआई टीम 22 जुलाई से डेरा डाले हुई है. सीबीआई की टीम यहां साल 2012 से 2016 तक हुए अवैध खनन की जांच कर रही है. सीबीआई कई अधिकारियों और बालू माफियाओं से पूछताछ कर चुकी है. मंगलवार को सीबीआई की टीम खनन ऑफिस पहुंची. खनन कार्यालय में सीबीआई टीम ने खनन से जुड़े दस्तावेज की जांच करने के बाद उसे अपने कब्जे में ले लिया. वहीं खनन अधिकारी इस पूरे मामले में कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.

खनन कार्यालय पहुंची CBI टीम.
CBI की कार्रवाई से विभाग में मचा हड़कंप-
  • सीबीआई अफसरों ने खनन दफ्तर पहुंचकर सरकारी दस्तावेज खंगाले.
  • इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया.
  • सपा शासन काल में हुए अवैध खनन की परत दर परत खंगालती सीबीआई अफसरों का जांच दल मंगलवार को खनन दफ्तर पंहुचा.
  • सुबह 10 बजे ही अफसरों ने खनन विभाग के एक-एक बाबुओं से उनके दस्तावेजों की फाइल निकलवाकर देखी.
  • अफसर साल 2012 से 2016 तक जिले में हुए पट्टों और जारी रवन्ने की सूची और अभिलेख को निकलवा कर अपने कब्जे में ले लिया.
  • जांच अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश में हैं कि 2012 से 2016 के बीच यमुना नदी के वैध घाटों से खनन के दौरान सरकार को कितना राजस्व मिला.
  • सीबीआई यह भी जांच कर रही है कि अवैध खनन में लिप्त सिंडिकेट के लोगों ने कितना खनन किया.
  • सीबीआई ने कौशांबी में 22 जून से अपना कैम्प ऑफिस काशीराम गेस्ट हाउस में बनाया है.
  • कौशाम्बी के खनन अधिकारी राम पदारथ ने बताया कि अफसरों ने उनके दफ्तर से साल 2012 से 2016 तक के खनन पट्टों की फाइल और रवन्ना की जांच की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details