उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएए और एनआरसी का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने भांजी लाठियां

कौशांबी जिले में CAA और NRC को लेकर भारत बंद के आह्वान पर जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हुए. इसमें पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी, जिससे प्रदर्शनकारियों में अफरा तफरी का माहौल हो गया.

etv bharat
प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने जम कर भाजी लाठियां.

By

Published : Jan 29, 2020, 4:58 PM IST

कौशांबी: बहुजन मुक्ति मोर्चा के भारत बंद के आह्वान पर जिले में CAA और NRC और EVM को लेकर जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हुए. विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी, जिससे प्रदर्शनकारियों में अफरा तफरी का माहौल हो गया.

प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने जमकर भांजी लाठियां.


शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस प्रशासन धारा 144 का हवाला देते हुए भगाने लगा. इससे नाराज प्रदर्शनकारियों ने करारी चौराहे पर चक्का जाम करने की कोशिश की. पुलिस ने लाठी चार्ज कर कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया. इसकी सूचना जब अन्य जगहों पर विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं को हुई तो उन्होंने जगह-जगह पर सड़क जाम कर दिया.

पुलिस बल नेप्रदर्शनकारियों पर किया लाठीचार्ज
मंझनपुर चौराहे पर चक्का जाम करने जा रहे कार्यकर्ताओं की सूचना जैसे ही लगी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया और उन्हें गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले आए. इस दौरान महिलाएं-बच्चे पुलिस की लाठी का शिकार हुए. बहुजन मुक्ति मोर्चा के जिला संयोजक के मुताबिक लाठीचार्ज करने के मामले में वह पुलिस को हाईकोर्ट में जनहित याचिका के माध्यम से सजा दिलाएंगे.

प्रदर्शनकारियों पर किया गया हल्का बल प्रयोग
मंझनपुर के क्षेत्राधिकारी सच्चिदानंद पाठक के मुताबिक जिले में धारा 144 लागू है. इसको देखते हुए प्रदर्शनकारियों को प्रदर्शन करने के लिए मना किया गया था. प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया गया था. अभी सब मामला शांत हो गया है.

इसे भी पढ़ें:रायबरेली: बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक की भर्ती में सॉल्वर गैंग ने लगाई सेंध

ABOUT THE AUTHOR

...view details