कौशांबीःडिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के गृह जनपद में उस समय हड़कम्प मच गया, जब एक कारोबारी को फ्री में मिले LED बल्ब के होल्डर में डिवाइस और सिम लगा मिला. लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर इसके पीछे क्या मकसद हो सकता है. डिवाइस और सिम लगा मिलने के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस होल्डर और डिवाइस को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने कारोबारी को बताया कि यह काम आतंकवादी संगठन का हो सकता है. जिसके कारण वह इस डिवाइस को अपने कब्जे में लेकर जांच करेंगे.
LED बल्ब के होल्डर में लगा मिला डिवाइस और सिम.
कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बा के रहने वाले अनिकेत केशरवानी खाद के कारोबारी है. अनिकेत ने एक माह पहले कैम्प से कुछ एलईडी बल्ब खरीदे थे. जिसके बाद 7 अक्टूबर को अनिकेत के पास एक युवक ने फोन किया कि उसे ग्राम उजाला योजना के तहत दो एलईडी बल्ब फ्री मिला है. युवक ने फोन पर ही अनिकेत से पता पूछा और उसके बाद दो युवक उनके घर पहुंच गए और एक फार्म भरवा कर दो एलईडी बल्ब फ्री में दिया. इतना ही नहीं युवकों ने एलईडी बल्ब देने के बाद उसके घर की फोटो भी खींचा था.
अनिकेत के मुताबिक जिन लोगों ने उसे फ्री में एलईडी बल्ब दिया है, उनके पास 50 से अधिक लोगों की सूची पहले से ही तैयार थी. 3 दिन पहले एक बल्ब ने जलना बंद कर दिया तो अनिकेत उसे लेकर खोला तो वह दंग रह गया. अनिकेत ने देखा कि फोल्डर के अंदर एक डिवाइस लगी हुई है इस डिवाइस पर एयरटेल की सिम भी लगी हुई थी. एलईडी बल्ब के होल्डर में सिम मिलने के बाद अनिकेत दहशत में है. बता दें कि होल्डर के अंदर लगे इलेक्ट्रानिक डिवास में सिम लगा हुआ था. अनिकेत की मानें तो जिले की खुफिया तंत्र और पुलिस कर्मियों ने उससे डिवाइस अपने कब्जे में ले लिया है.
इसे भी पढ़ें-आदेश की लेट-लतीफी में फंस गए रावण, कुंभकरण और मेघनाथ, मंच पर नहीं आए रघुनाथ
मामला पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के संज्ञान में आने के बाद जांच शुरू हो गई है. इस पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए जिले के खुफिया तंत्र सक्रिय हो गए हैं और वह इस पूरे डिवाइस को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा मीडिया कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं. उन्होंने मीडिया के सामने आए बिना बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. छानबीन के बाद ही कुछ बताया जा सकता है.