कौशांबी : जिले में प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत एक मेले का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री और सांसद विनोद सोनकर ने इस दौरान सपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने अखिलेश यादव के डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर किए गए ट्वीट पर कहा कि जिस समय समाजवादी पार्टी की सरकार थी, उस समय 35 का पहाड़ा किसने पढ़ाया वो सबको मालूम है. इसके साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि 2014, 2017, 2019 में जनता ने उन्हें फेल किया था लेकिन इस बार 2022 में जनता उन्हें रेस्टीकेट करने वाली है.
बैंकों ने प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत एक मेला का आयोजन किया था. इस मेले में बैंकों की तरफ से दर्जनों लाभार्थियों को लोन उपलब्ध कराया गया ताकि वह अपना स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकें. बैंकों की तरफ से लगाये गये इस लोन मेले में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री और कौशांबी जिले के सांसद विनोद सोनकर शामिल हुए. उन्होंने लाभार्थियों को बैंक द्वारा दिए गए लोन का प्रमाण पत्र वितरित किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा.
विनोद सोनकर ने साधा अखिलेश पर निशाना सोनकर ने पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों पर अखिलेश यादव के किये गये ट्वीट 'भाजपा सरकार जिस तरह पेट्रोल-डीज़ल के दाम लगातार बढ़ा रही है, उसे देखकर तो ये लगता है कि वो जनता को ‘35’ का पहाड़ा सिखा रही है. अगर सरकार का पेट्रोल-डीज़ल पर कोई नियंत्रण है ही नहीं तो फिर पेट्रोलियम मंत्रालय को भंग कर देना चाहिए.' पर निशाना साधा. ट्वीट पर पलटवार करते हुए सोनकर ने कहा कि जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तब 35 का पहाड़ा उत्तर प्रदेश की जनता को किसने पढ़ाया, यह जनता अच्छे से जानती है. उत्तर प्रदेश के किसानों का पैसा खाने वाले लोग हूटर और शूटर की सरकार स्थापित करने वाले लोग, उत्तर प्रदेश में माफिया को संरक्षण देने वाले लोग आज उत्तर प्रदेश सरकार से सवाल कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं वो. वो का मतलब गुंडाराज, वो का मतलब भ्रष्टाचार और वो का मतलब बलात्कारी और वो का मतलब किसान विरोधी, गरीब विरोधी है.
आज़मगढ़ के मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप वितरित करने को लेकर अखिलेश यादव ने ट्वीट किया था. अखिलेश यादव ने कहा था, 'आज़मगढ़ के मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप वितरित करके, उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव रखना बहुत अच्छा लगा. जो भाजपा सरकार स्वयं बुरे नंबरों से फ़ेल हो गयी है, वो अच्छे नंबरों से पास होने वालों का सम्मान क्या करेगी.' इस पर भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री विनोद सोनकर ने कहा कि 2014, 2017 और 2019 में उत्तर प्रदेश की जनता ने अखिलेश यादव को फेल कर दिया था लेकिन इस बार 2022 के चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता अखिलेश यादव को रेस्टीकेट करने वाली है.
इसे भी पढ़ें - कौशांबी पहुंचे यूपी राजस्व राज्यमंत्री छत्रपाल गंगवार, विकास कार्यों का लिया जायजा