उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जहरीली शराब कांड के बाद जागा कौशांबी प्रशासन, 10 क्विंटल लहन नष्ट की

जहरीली शराब पीने से करीब 6 दर्जन मौत हो चुकी है. इसके बाद कौशाम्बी जिला प्रशासन जागा और डीएम के निर्देश पर आबकारी व पुलिस ने थाना सैनी क्षेत्र के अझुवा में छापामार कार्रवाई की. पुलिस ने 10  क्विंटल लहन नष्ट कराई.

10 क्विंटल लहन किया नष्ट

By

Published : Feb 10, 2019, 7:25 PM IST

कौशांबी: उत्तराखंड के रुड़की और यूपी के सहारनपुर व कुशीनगर में जहरीली शराब पीने से करीब 6 दर्जन मौत हो चुकी है. इसके बाद कौशाम्बी जिला प्रशासन जागा और इसी क्रम में डीएम के निर्देशानुसार पर आबकारी व पुलिस ने थाना सैनी क्षेत्र के अझुवा में छापामार कार्रवाई की. पुलिस ने 10 क्विंटल लहन नष्ट कराया और कुछ घरों से पुलिस ने कच्ची शराब भी बरामद की, लेकिन इस शराब को बनाने वाले पुलिस की पकड़ से दूर रहे.

10 क्विंटल लहन किया नष्ट

जहरीली शराब पीने से हुईं 6 दर्जन मौतों के बाद कौशांबी प्रशासन की आखिरकार आंख खुली ही गई. कौशाम्बी प्रयागराज आबकारी व अझुवा चौकी पुलिस ने सैनी कोतवाली के अझुवा वार्ड नबर 2 व 4 संयुक्त रूप से कार्रवाई की. इस कार्रवाई इलाके में हड़कंप मच गया. कार्रवाई की भनक लगते ही इसमें लिप्त शराब कारोबारी अपना घर छोड़कर फरार हो गए, जिनकी पुलिस अभी तलाश कर रही है.

आबकरी इंस्पेक्टर अर्चना पाण्डेय के मुताबिक कुशीनगर जहरीली शराब कांड के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इसमे सैनी थाना क्षेत्र के अझुवा में चेकिंग की गई तो, यहां से कई घरों से अवैध शराब व लहन मिला है. इस दौरान करीब 10 क्विंटल लहन नष्ट किया गया. भविष्य में कोई जहरीला कांड न हो इसके लिए बराबर नजर रखी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details