कौशाम्बी: मंझनपुर के पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में राज्य महिला आयोग की सदस्य ऊषा रानी ने जन सुनवाई की . जन सुनवाई में कुल पांच मामले पेश हुए. एक महिला ने शौच जाते समय मारपीट की शिकायत की. जिसको लेकर ऊषा रानी ने बीडीओ को फोन किया तो बीडीओ ने आयोग पर ही टिप्पणी कर डाली.
सुनवाई कर रही राज्य महिला आयोग की सदस्य उषा रानी के मुताबिक बुधवार को कुल पांच शिकायतें उनके समक्ष आई है. जिसमें दो न्यायालय में विचाराधीन मामले थे. जिसके अधिवक्ताओं से बात कर निस्तारण के बारे में जानकारी ली गई है.
ऊषा रानी ने बताया कि एक महिला ने अपने घर में शौचालय न होने की शिकायत की. उसने कहा कि शौचालय न होने पर बीडीओ साहबसे बात की है तोउन्होंने शौचालय देने की बात कही है. उन्होंने बताया कि महिलाओं से सम्बंधित जितनी भी समस्याएंहोती हैं उनका निराकरण करने का पूरा प्रयास किया जाता है.