कौशांबी: जिले के जिला बार एसोसिएशन का चुनाव गहमागहमी के बीच संपन्न हुआ. जिसमें अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 37 मतों से पराजित कर देवशरण त्रिपाठी ने जीत हासिल की. शनिवार की सुबह से ही चुनाव को लेकर न्यायालय परिषद में अधिवक्ताओं का जमावड़ा लगने लगा था. चुनाव संपन्न होने के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने अधिवक्ताओं की सुरक्षा और सम्मान को अपनी पहली प्राथमिकता बताया.
अधिवक्ताओं ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष हुआ अन्य पदाधिकारियों को माला पहला का स्वागत किया. नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अधिवक्ताओं के सम्मान और सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है.
जिला बार एसोसिएशन का चुनाव
- जिला बार एसोसिएशन का चुनाव में मतदान प्रक्रिया शुक्रवार को सम्पन्न हो गया था.
- शनिवार को सुबह 10 बजे से शुरू हुई मतगणना प्रक्रिया में शाम चार बजे चुनाव परिणाम घोषित किया गया.
- जिला बार एसोसिएशन में कुल 422 मतदाता है. चुनाव पर में कुल 382 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
- मतगणना की प्रक्रिया शुरू होते ही लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा था.
- शाम चार बजे परिणाम घोषित किया गया, जिसमें नवनिर्वाचित अध्यक्ष देवशरण त्रिपाठी को कुल 164 मत मिले.
- उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मनुदेव त्रिपाठी को 37 मतों से हराया.