उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशाम्बी: बजरंग दल ने की ग्रामीणों से मारपीट, पुलिस कर रही कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में जलाभिषेक करने जा रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया है. इन्होंने ग्रामीणों से मारपीट भी की है.

By

Published : Aug 6, 2019, 11:48 PM IST

बजरंग दल के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते ग्रामीण.

कौशाम्बी: जिले में रविवार को जलाभिषेक करने जा रहे भगवाधारियों ने जमकर बवाल किया. भगवाधारियों ने गांव वालों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और दुकान में जमकर तोड़फोड़ की थी. इस पूरे मामले में पुलिस ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज रही है.

बजरंग दल के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते ग्रामीण.

बजरंग दल ने किया जमकर हंगामा-

  • मामला 4 मार्च कोखराज थाना क्षेत्र के संदीपन घाट का है.
  • विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताआ गंगाजल भरकर करारी कस्बा स्थित शिव मंदिर अभिषेक करने जा रहे थे.
  • डीजे की धुन पर नाच रहे सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पूरी सड़क को घेर रखा था.
  • एक युवक ने भीड़ से अपनी साइकिल निकालनी चाही, जिस पर विवाद हो गया.
  • विवाद में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने युवक से जबरन जय श्री राम का नारा लगाने को कहा.
  • नारा नहीं लगाने पर कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया.
  • चौराहे पर मौजूद अनुसूचित जाति के लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया.
  • दहशत में चौराहे की दुकान बंद कर लोग भाग खड़े हुए.

बजरंग दल पर भड़का ग्रामीणों का गुस्सा-

  • इस पूरे मामले में पुलिस उल्टा ग्रामीणों पर ही मुकदमा दर्ज कर अब तक चार लोगों को जेल भेज चुकी है.
  • इसी बात से नाराज भीम आर्मी और ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा है.
  • कलेक्ट्रेट का घेराव कर विहिप और बजरंग दल के लोगों पर कार्रवाई की मांग की गई है.
  • मांग पूरी ना होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है.
  • इस पूरे मामले में एसडीएम ने जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया है.

संवैधानिक तरीके से किए गए आंदोलन पर सुनवाई नहीं हुई तो वह सड़क पर उतर के उग्र आंदोलन करेंगे.
-शक्ति प्रकाश, अध्यक्ष, भीम आर्मी

लोगो ने विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के ऊपर गंभीर आरोप लगाया है. इस पूरे मामले की जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वही पुलिस द्वारा ग्रामीणों के जेल भेजने पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है. उनसे भी इस मामले की जानकारी ली जाएगी और पूरे मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी.
-सतीश कुमार, उपजिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details