कौशांबी: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद कौशांबी में एक युवक ने अपने फेसबुक पेज पर मतदान करते अपना फोटो वायरल किया. फोटो वायरल होने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. जिला प्रशासन ने पूरे मामले में जांच के बाद युवक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस अधीक्षक बताया कि फोटो वायरल करने वाले युवक के खिलाफ सुसंगत धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है.
बता दें कि कौशांबी जिले में पांचवें चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है. जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक जगह-जगह भ्रमण कर रहे हैं. इसी दौरान अझुवा के रहने वाले प्रशांत केशरवानी ने भाजपा प्रत्याशी केशव प्रसाद मौर्य को वोट देते हुए एक फोटो अपने फेसबुक पेज से अपलोड कर वायरल किया. इस फोटो के वायरल होने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया.