उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने चिन्हित किए 660 हिस्ट्रीशीटर, कार्रवाई में महज 36 ही गिरफ्तार

लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए कौशाम्बी पुलिस ने 660 हिस्ट्रीशीटरों को चिन्हित किया है. वहीं अब तक पुलिस इन हिस्ट्रीशीटरों में से महज 38 को ही गिरफ्तार कर सकी है. वहीं एडिशनल एसपी अशोक कुमार का कहना है कि जो हिस्ट्रीशीटर बाहर हैं उन पर निगरानी रखी जा रही है.

By

Published : Apr 2, 2019, 10:23 PM IST

पुलिस ने चिन्हित किए 660 हिस्ट्रीशीटर

कौशाम्बी:लोकसभा चुनाव 2019 को शांति पूर्वक संपन्न कराना पुलिस के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है. बड़े अधिकारियों के निर्देश पर कौशाम्बी पुलिस ने 660 हिस्ट्रीशीटरों को चिन्हित किया है. ये अपराधी लोकसभा में कौशाम्बी पुलिस ने लिए सर दर्द बन सकते हैं. पुलिस अधिकारी इन पर पाबंद और निगरानी रखने की बात कह रहे हैं. वहीं अब तक पुलिस इन हिस्ट्रीशीटरों में से महज 38 को ही गिरफ्तार कर सकी है.

पुलिस ने चिन्हित किए 660 हिस्ट्रीशीटर


लोकसभा चुनाव से पहले कोई चूक न हो इसके लिए पुलिस पूरी तरह चौकसी बरत रही है. पुलिस विभाग में बदमाशों पर शिकंजा कसने के लिए खाका तैयार किया जा रहा है. पुलिस अफसर बदमाशों पर दबाव बनाने की तैयारी की बात कर रहे हैं. एडिशनल एसपी अशोक कुमार के मुताबिक जनपद कौशाम्बी में 660 हिस्ट्रीशीटर हैं. इनमें से अभी 38 हिस्ट्रीशीटर जेल में हैं. पुलिस का कहना है कि जो हिस्ट्रीशीटर बाहर हैं उन पर निगरानी रखी जा रही है.


जानकारी के मुताबिक सराय अकिल थाना में 52, चरवा में 70, पिपरी में 55, पूरामुफ्ती में 58, कोखराज में 75, सैनी में 109, मंझनपुर में 61, करारी में 68, पश्चिम शरीरा में 34, कौशाम्बी में19, मोहब्बतपुर पइंसा में 35, महेवाघाट में 20, कड़ा धाम में 04 ऐसे अभियुक्त चिन्हित किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details