कौशांबी: जिले के नेशनल हाईवे 2 के किनारे स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा से एटीएम चोरी का मामला सामने आया है. शनिवार देर रात एटीएम का शटर तोड़कर कुछ बदमाश अंदर घुसे और कैमरे के ऊपर काली प्लास्टिक डाल उसे ढक दिया. इसके बाद बदमाश पूरी एटीएम मशीन उखाड़कर अपने साथ ले गए.
बदमाशों उखाड़ ले गए एटीएम मशीन
- मामला गुलामपुर बाजार के नेशनल हाईवे 2 के किनारे बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा का है.
- बीती रात कुछ बदमाशों ने एटीएम बूथ का शटर तोड़कर एटीएम की लूट की वारदात को अंजाम दे दिया.
- बदमाशों ने कैमरे के ऊपर काली रंग की प्लास्टिक डाल कर उसे ढक दिया.
- वहीं बदमाश पूरी एटीएम मशीन उठा ले गए.
- एटीएम मशीन लगभग तीन किलोमीटर दूर सैयद राजेपुर गांव के नजदीक टूटी हुई मिली.
- एटीएम में लगभग बीस लाख रुपये थे, जिसे बदमाश लूट ले गए.
- वहीं सीसीटीवी फुटेज में घटना की पूरी वारदात कैद हुई.
- पुलिस की कई टीमें एटीएम लूट के खुलासे के लिए लगाई गई है.
- पुलिस अधीक्षक के मुताबिक जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.