उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कर्ज के बोझ तले दबे युवक ने लगाई फांसी

यूपी के कासगंज में एक सब्जी विक्रेता ने कर्ज होने के चलते फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कर्ज के बोझ तले दबे युवक ने लगाई फांसी
कर्ज के बोझ तले दबे युवक ने लगाई फांसी

By

Published : Jan 31, 2021, 9:45 PM IST

कासगंजः कर्ज के बोझ तले दबे युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि युवक शराब का आदि भी था. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

परिवार में मचा कोहराम
मामला जनपद कासगंज के मोहल्ला हुल्का का है, जहां दीपक उर्फ दीपू पुत्र सूरज कुशवाहा का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला. अचानक घटी इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पाकर आसपास के लोगों का जमवाड़ा लगने लगा. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सब्जी का व्यापार करता था दीपू
मृतक के पिता सूरज कुशवाहा और भाई देवेंद्र ने बताया कि दीपू सब्जी का व्यापार करता था. लगभग एक साल से वह अलग रहता था. बीच में उस पर काफी कर्ज हो गया था, जिससे वह शराब का आदी हो गया. संभवत इस कारण उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.

वहीं मृतक की 10 वर्षीय पुत्री इशिका ने बताया कि पिता दोपहर मां के कहने पर दवा लेने गए थे. बाद में उनका शव फांसी पर लटका मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details