कासगंज:यूपी के कासगंज में मकान के एक कमरे में युवक और युवती के शव पंखे से लटकते मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पर तत्काल एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति और डीआईजी अलीगढ़ रेंज दीपक कुमार कुमार मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. इस दौरान डीआईजी अलीगढ़ रेंज दीपक कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस इस पूरे मामले में ऑनर किलिंग (Honor killing in Kasganj) की आशंका से देख रही है.
कासगंज में पंखे से लटकते मिले युवक और युवती के शव, ऑनर किलिंग की आशंका - युवक युवती ने की आत्महत्या
16:54 September 20
कासगंज: पंखे से लटकते मिले युवक-युवती के शव
दरअसल पूरा मामला कासगंज जनपद के ढोलना थाना क्षेत्र के कस्बा बिलराम का है, जहां के रहने वाले सुरेश कुशवाहा पुत्र गजराज सिंह के मकान के ऊपरी मंजिल के एक कमरे में मंगलवार दोपहर शिवम चौहान पुत्र अरविंद चौहान निवासी मोहल्ला मंडी कस्बा बलराम और युवती शोभा कुशवाहा पुत्री सुरेश कुशवाहा कश्यप का शव अलग-अलग पंखे से लटकता हुआ मिला. घटना की जानकारी मकान में रह रहे लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पंखे से लटक रहे युवक और युवती के शव को नीचे उतारा और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
सूत्रों के अनुसार, युवक और युवती के जिस मकान में शव मिले हैं, वह मकान मृतक युवती शोभा के पिता सुरेश कुशवाहा का है. पूरा मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. यह घटना हत्या है या आत्महत्या, इसकी जांच पुलिस कर रही है. वहीं, इस पूरे मामले में डीआईजी अलीगढ़ रेंज दीपक कुमार ने बताया कि युवक और युवती दोनों दोस्त थे. पंखे से दोनों के शव लटकने की सूचना मिली. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मौके पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:कासगंज में डेढ़ साल पहले मरे शख्स के खिलाफ बिजली विभाग ने दर्ज कराई FIR