उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: बच्चों के विवाद के बाद घर में घुसकर महिला को मारी गोली, मौत - कासगंज में अपराध

उत्तर प्रदेश के कासगंज में एक महिला की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई है. यह हत्या बच्चों के विवाद के बाद की गई है. महिला के बेटे का आरोपियों से विवाद हो गया था. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.

महिला की गोली मारकर हत्या
महिला की गोली मारकर हत्या

By

Published : Jun 25, 2020, 4:15 AM IST

कासगंज: जिले में 12 घंटे के अंदर हुई दो हत्याओं से हड़कंप मच गया है. बुधवार सुबह ही अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर एक 8 वर्षीय मासूम बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी थी. वहीं बीती रात सदर कोतवाली क्षेत्र शहर के गंदे नाले पर बच्चों के विवाद में नामजद लोगों ने घर में घुसकर महिला की गोली मारकर हत्या कर दी.

मामला कासगंज सदर कोतवाली क्षेत्र के गंदे नाले के पास का है. पीड़ित पक्ष का बच्चों के विवाद में शाम के समय झगड़ा हुआ था, जो कि उसी वक्त शांत हो गया था. आरोप है कि रात के समय दूसरे पक्ष के 3 लोगों ने घर में घुसकर फायरिंग कर दी.

बेटे के साथ आरोपियों ने किया था विवाद
फायरिंग में एक महिला संगीता गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसकी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई. मृतका संगीता के पति अजमेरी ने बताया कि आज बच्चों का आपस में विवाद हो गया था, जिसके बाद मैंने अपने बच्चे को डांटा और घर ले जाने लगा. उसके बाद दूसरे पक्ष ने हमारे बेटे के साथ हाथापाई की.

जानकारी देता मृतका का पति व कार्रवाई की जानकारी देते पुलिस अधिकारी.

घर में घुसकर महिला को मारी गोली
अजमेरी ने बताया कि मैंने फिर भी समझाया, लेकिन दूसरे पक्ष के लोग नहीं माने और मेरे बेटे की लात घूसों से पिटाई की. उसके बाद मैं अपने बेटे को घर ले आया, लेकिन इन लोगों ने पीछे से आकर हमारे घर पर हमला बोल दिया. हमारे घर पर ईंट-पत्थर चलाने लगे. फायरिंग भी की, जिसके बाद मेरी पत्नी को गोली मार दी. उसकी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई.

गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने बनाईं टीमें
एएसपी पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि संगीता नाम की महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतका संगीता के पति अजमेरी की तहरीर पर रज़ा, बिलाल और फैजान के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें बना दी गई हैं. जल्दी इनकी गिरफ्तारी की जाएगी. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ें-कासगंज: कॉलेज की दीवार गिरने से बच्ची की मौत, एक घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details