कासगंज में महिला के साथ दुष्कर्म, आरोपी पीड़ित को सड़क पर छोड़ हुआ फरार - उत्तर प्रदेश खबर
21:43 October 29
पीड़िता ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस मामले को लगातार दबाने का प्रयास कर रही है.
कासगंज:जनपद कासगंज में गाड़ी में ले जाकर महिला के साथ रेप की वारदात को युवक ने अंजाम दिया. कपड़े दिलाने के बहाने महिला को फोन कर बुलाया. आरोपी की कासगंज जनपद के पटियाली कस्बे में एक कपड़े की दुकान है. दुष्कर्म के बाद महिला को सड़क पर छोड़ कर आरोपी फरार हो गया.
वहीं रेप पीड़िता का कहना है कि पुलिस उसको 24 घण्टे से टहला रही है. पीड़िता ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस मामले को लगातार दबाने का प्रयास कर रही है. मीडिया में मामला आने के बाद पुलिस हरकत में आई.
वहीं क्षेत्राधिकारी गवेन्द्र पाल गौतम ने बताया कि मामले को दर्ज किया जा रहा है और जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी. पूरा मामला कासगंज की पटियाली कोतवाली क्षेत्र का है.