- पीएम मोदी आज करेंगे नोएडा, मुम्बई, कोलकाता में कोविड-19 जांच केंद्रों का शुभारंभ
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होने वाले इस कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल रहेंगी. - एसआईआई ने तीसरे चरण के ट्रायल के लिए डीसीजीआई से मांगी अनुमति
कोविड-19 के लिए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित टीके के उत्पादन के लिहाज से आस्ट्राजेनेका के साथ साझेदारी करने वाले सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने टीके के मनुष्य पर क्लीनिकल ट्रायल के दूसरे और तीसरे चरण के लिए भारत के औषध महानियंत्रक (डीसीजीआई) से अनुमति मांगी है. - सुप्रीम कोर्ट में आज स्पीकर सीपी जोशी की एसएलपी पर सुनवाई
सपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीतने वाले 6 विधायकों के कांग्रेस में विलय मामले में आज बसपा हाईकोर्ट का रुख करेगी. वहीं, इसी मामले में भाजपा विधायक मदन दिलावर की याचिका पर भी सुनवाई होगी. - प्रतापगढ़: पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में रविवार को पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इस अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. - बागपत में मुठभेड़ के दौरान शातिर अपराधी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हुआ है. आरएलडी नेता की हत्या के मामले में पुलिस को इसकी तलाश थी. - कासगंज: आपसी रंजिश में 3 लोगों की गोली मारकर हत्या
कासगंज जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. आपसी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया. वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है. - विकास दुबे का दूसरा नाम था 'जल्लाद', चश्मदीद मनु का वीडियो वायरल
हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के मामा प्रेम प्रकाश पांडेय की बहू और बिकरू कांड की चश्मदीद मनु पांडेय का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मनु पांडेय गैंगस्टर विकास दुबे को जल्लाद बता रही हैं. मनु ने बताया कि सीओ देवेंद्र मिश्रा की हत्या विकास और अमर दुबे ने की थी - वाराणसी: तीन कोरोना मरीजों की मौत, 164 नए संक्रमित मिले
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में रविवार को 164 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. इन मरीजों को कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. वहीं कोरोना के चलते तीन मरीजों की मौत हो गई है. - लखनऊ: शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन ने कहा, कुर्बानी की जगह सीएम राहत कोष में जमा करें पैसा
शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने ईद उल अजहा पर बयान जारी कर मुसलमानों से अपील की है कि इस बार बकरीद की कुर्बानी करने के बजाए पीएम केयर फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष में पैसा दान करें. - मिर्जापुर में बोले मुख्य सचिव, 'प्रदेश में नहीं है बेड की कमी'
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने मिर्जापुर में कहा कि प्रदेश में बेड की कोई कमी नहीं है. बेड की संख्या पर्याप्त मात्रा में है. उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना की टेस्टिंग क्षमता को बढ़ाया जाएगा.
पढ़ें अब तक 10 बड़ी खबरें एक क्लिक में... - यूपी की बड़ी खबरें
पीएम मोदी आज करेंगे तीन कोविड-19 जांच केंद्रों का शुभारंभ...एसआईआई ने कोरोना की वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल के लिए डीसीजीआई से मांगी अनुमति...कासगंज में आपसी रंजिश के चलते 3 लोगों की गोली मारकर हत्या...पढ़ें अब तक अन्य बड़ी खबरें.
पढ़ें अब तक 10 बड़ी खबरें