कासगंज: भले ही योगी सरकार महिला सुरक्षा को लेकर तमाम दावे कर रही हो, लेकिन यह दावे यूपी के कासगंज में मात्र खोखले साबित हो रहे हैं. ऐसा ही मामला जिले के ढोलना थाना क्षेत्र में सामने आया है. जहां एक नाबालिग बच्ची को तीन युवकों ने बंधक बनाकर दुष्कर्म का प्रयास किया. पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पीड़ित किशोरी के परिजन कार्रवाई के लिए थाने में दस्तक दिए हुए हैं.
कासगंज: किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म का प्रयास, तीन युवक गिरफ्तार - कासगंज की खबरें
यूपी के कासगंज में तीन युवकों ने एक नाबालिग किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म करने का प्रयास किया. तीनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता के परिजन आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस से मांग कर रहे हैं.
दलित किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म का प्रयास
किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास
- पूरा मामला कासगंज जिले के ढोलना थाना क्षेत्र का है.
- आरोप है कि गोपाल, छब्वा, दिलशाद नाम के तीन युवकों ने नाबालिग किशोरी को अगवा कर लिया.
- तीनों ने किशोरी को खेत में ले जाकर दुष्कर्म करने की कोशिश की.
- यह घटना उस वक्त हुई जब वह अपनी मां को खाना देने के लिए गई हुई थी.
- किशोरी के विरोध करने पर आरोपी युवकों ने उसकी पिटाई भी की.
- शोर शाराबा सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए.
- घटना संज्ञान में आने के बाद में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
फिलहाल तीनों ढोलना थाना पुलिस की हिरासत में है. वहीं आरोप है कि पुलिस इस पूरे प्रकरण को दबाने की जुगत में है. दूसरी तरफ किशोरी के परिजन थाने में कार्रवाई के लिए अड़े हैं. थानाध्यक्ष रविन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि सीओ थाने आ रहे हैं. उनके आने के बाद मुकदमा लिखकर तीनों को संबंधित धाराओं में जेल भेजा जाएगा.