उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: थानों के निरीक्षण पर निकले SP, गंदगी देख लगाई फटकार - कासगंज समाचार

उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज में शनिवार को एसपी मनोज कुमार सोनकर ने थानों का औचक निरीक्षण किया. थाना परिसर में गंदगी देख एसपी ने पुलिसकर्मियों को फटकार लगाई.

kasganj news
एसपी ने किया थानों का निरीक्षण.

By

Published : Sep 26, 2020, 9:37 PM IST

कासगंज:एसपी मनोज कुमार सोनकर शनिवार को एक्शन में नजर आए. थानों के औचक निरीक्षण पर पहुंचे एसपी को थाना परिसर में गंदगी दिखी, जिससे वह संतुष्ट नजर नहीं आए. थाना परिसर में गंदगी देख एसपी ने पुलिसकर्मियों को फटकार लगाई. उन्होंने सप्ताह भर के अंदर थानों में साफ-सफाई करने का अल्टीमेटम दिया. ऐसा न होने पर थाना प्रभारी जिम्मेदार होंगे.

दरअसल, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर ने थाना सहावर और अमांपुर का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना कार्यालय, हवालात, बैरक और थाना प्रांगण का निरीक्षण किया. थाने की व्यवस्थित तरीके से साफ-सफाई न होने पर प्रभारी निरीक्षकों को सात दिन के भीतर थाने की बेहतर सफाई कराने के लिए निर्देशित किया.

एसपी मनोज सोनकर ने कहा कि सात दिन में अपेक्षित सफाई न पाए जाने पर थाना प्रभारी की जबाबदेही तय की जाएगी. इसके अतिरिक्त थाना कार्यालय में मुंशियों को सभी प्रकार के रजिस्टर प्रारूप के अनुसार बनाने एवं रखरखाव करने आदि के निर्देश दिए गए. साथ ही फरियादियों की समस्या को गंभीरता और नम्र भाव से सुनने का आदेश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details