उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज में बच्चों के निवाले पर शिक्षक ने डाला डाका, पकड़ा गया रंगे हाथ

कासगंज जिले के बाछमई गांव के प्राथमिक विद्यालय के मिड-डे-मील का राशन बेचते हुए एक शिक्षक को लोगों ने रंगे हाथ पड़क लिया. आरोपी शिक्षक राशन की दुकान पर मिड-डे-मील का गेहूं बेच रहा था.

ऑटो पर गेहूं के बोरे रखवाती पुलिस

By

Published : May 18, 2019, 4:38 AM IST

कासगंज: राशन की दुकान पर मिड-डे-मील का गेहूं बेच रहे शिक्षक को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. देखते ही देखते राशन की दुकान पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने राशन सहित आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया.

जानकारी देते संवाददाता

जानें क्या है मामला

  • मामला कासगंज जिले के अमांपुर ब्लॉक के बाछमई गांव का है.
  • यहां गांव के प्राथमिक विद्यालय में एक शिक्षक हरनाम सिंह तैनात हैं.
  • स्कूल में मिड-डे-मील लिए के राशन में गेहूं लाया गया था.
  • लेकिन, हरनाम सिंह ने बच्चों के मिड-डे-मील के राशन को बेचने का प्लान बना लिया.
  • अमांपुर की सिढ़पुरा चौराहा पर एक राशन की दुकान पर हरनाम सिंह गेहूं बेच रहा था.
  • तभी स्थानीय लोगों ने हरनाम सिंह को रंगे हाथ पकड़ लिया.
  • देखते ही देखते राशन की दुकान पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.
  • आरोपी शिक्षक को रंगे हाथ पकड़ने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी.
  • सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गेहूं के पांच बोरों सहित हिरासत में ले लिया.
  • बेसिक शिक्षा अधिकारी अंजली अग्रवाल ने पूरे मामले की जांच एबीएसए अमांपुर को सौंपी है.
  • अंजली अग्रवाल ने कहा कि शिक्षक के दोषी पाए जाने पर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details