उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चुनावी रंजिश में दिनदहाड़े प्रधान के भाई की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने घेरा थाना

यूपी के कासगंज में ग्राम प्रधान के भाई की घर में घुसकर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या. फिलहाल मौके पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है और आरोपी मौके से फरार हैं.

प्रधान के भाई की गोली मारकर हत्या.
प्रधान के भाई की गोली मारकर हत्या.

By

Published : Dec 4, 2021, 3:49 PM IST

कासगंजः जिले में चुनावी रंजिश के चलते ग्राम प्रधान के भाई की घर में घुसकर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. इसके बाद गुस्साए परिजनों ने थाने का घेराव किया. फिलहाल मौके पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है. एडिशनल एसपी, क्षेत्राधिकारी, उप जिला अधिकारी मौके पर पहुंचकर मुआयना किया.

प्रधान के भाई की गोली मारकर हत्या.

अमापुर थाना क्षेत्र के ग्राम देवपुर में शनिवार सुबह प्रधानी रंजिश के चलते दो पक्षों में झगड़ा हो गया था. जिसमें एक पक्ष के धर्मेन्द्र कुलदीप, पूसे और दूसरे पक्ष के ग्राम प्रधान रामकुमार, यशवीर और अन्य लोग थे. दोनों पक्षों में झगड़ा होने की खबर पुलिस तक पहुंची तो पुलिस ने वर्तमान ग्राम प्रधान रामकुमार को थाने लेकर आ गई. इसी बीच घर में अकेला पाकर दूसरे पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर ग्राम प्रधान के भाई यशवीर के गोली मार दी.

गोली लगने की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया. तत्काल मौके पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स पहुंच गया और घायल यशवीर को कासगंज अशोक नगर स्थित अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने यशवीर को मृत घोषित कर दिया.

यशवीर की मौत की खबर मिलते ही गांव देवपुर से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और मृतक के परिजन थाना अमापुर का घेराव किया और जमकर हंगामा किया. इसके साथ ही पुलिस स्टेशन पर पत्थरबाजी भी की. खबर मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार अमापुर थाना पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया.

इसे भी पढ़ें-कानपुर में ट्रिपल मर्डर, डॉक्टर ने पत्नी और दो बच्चों को मार डाला...


अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दो पक्षों के बीच झगड़ा पहले से था, जिसमें ग्राम प्रधान के भाई यशवीर को गोली मार दी गई. तत्काल घायल को कासगंज अशोक नगर अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार मामला दर्ज कर टीमें गठित कर हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details