उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: अपह्रत मासूम को पुलिस ने छुड़ाया, तीन महिलाओं समेत 5 गिरफ्तार - recover

कासगंज में पुलिस और स्वाट टीम ने 21 फरवरी को अपह्रत किए गए मासूम को बदमाशों के कब्जे से छुड़ा लिया. साथ ही पांच अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया.

एसपी अशोक कुमार शुक्ल

By

Published : Mar 5, 2019, 7:23 PM IST

कासगंज: जिला पुलिस और स्वाट टीम को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब उन्होंने अपह्रत किए गए मासूस को बदमाशों के कब्जे से छुड़ा लिया. इस दौरान पुलिस ने 3 महिलाओं सहित 5 अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस इस अपहरण में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.

जानकारी देते एसपी अशोक कुमार शुक्ल.

बता दें कि बीती 21 फरवरी को पटियाली कोतवाली के ग्राम ककराला निवासी अशोक कुमार के 4 वर्षीय पुत्र हरेंद्र का अपहरण हो गया था. जब अपहरणकर्ताओं ने फोन कर 5 लाख की फिरौती मांगी तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई और 12दिन बाद मंगलवार को मासूम को बदमाशों के कब्जे से छुड़ा लिया.

परिजनों के अनुसार अपहरणकर्ता दूर के रिश्तेदार है और पैसों के लिए बच्चे का अपहरण किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details