उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज में अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा

​​​​​​उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज में आबकारी विभाग ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. आबकारी विभाग ने एक मकान के अंदर स्प्रिट से तैयार की जा रही अवैध ज़हरीली शराब की फैक्ट्री का खुलासा किया है. इस दौरान स्प्रिट से भरी एक दर्जन कैन बरामद हुई है.

अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा.
अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा.

By

Published : Sep 19, 2020, 12:27 PM IST

कासगंज : मामला कासगंज जनपद के सहावर थाना क्षेत्र के ग्राम नगला चौहान का हैै. सरोज भदौरिया पुत्र जगदीश भदौरिया नाम के शख्स के मकान के अंदर स्प्रिट से ज़हरीली शराब तैयार की जा रही थी. मुखबिर की सूचना पर आबकारी इंस्पेक्टर परमहंस कुमार ने पुलिस बल के साथ छापेमारी की.

पुलिस और आबकारी विभाग की इस कार्रवाई में लगभग 500 लीटर स्प्रिट से भरी एक दर्जन कैन बरामद हुई. साथ ही एक पेटी शराब भी पुलिस ने बरामद किए हैं. आबकारी विभाग की छापेमारी में इसके अलावा एक कार व मोटरसाइकिल भी जब्त की गयी है. हालांकि शराब बना रहे अभियुक्त मौके से भागने में सफल रहे.

आबकारी इंस्पेक्टर परमहंस कुमार ने बताया कि काफी समय से स्प्रिट के द्वारा शराब तैयार करने की सूचना मिल रही थी. उसी के तहत यह कार्रवाई की गई है. परमहंस कुमार ने कहा कि निश्चित तौर पर शराब को आने वाले ग्राम प्रधानी के चुनावों के मद्देनजर तैयार किया जा रहा था. उन्होंने कहा कि अवैध शराब के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा. फिलहाल आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है. फरार आरोपियों की भी तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details